Concord Biotech का IPO आज खुला, बिग बुल के निवेश वाली कंपनी में पैसा लगाने से पहले जान लें सब जरूरी बात

Concord Biotech IPO: रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 8 अगस्त से बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर 18 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)पर लिस्ट होगी.

By Madhuresh Narayan | August 4, 2023 11:42 AM
an image

Concord Biotech IPO: बायोफार्मा कंपनी कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड का IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज बाजार में खुल गया. Concord Biotech इस आईपीओ के जरिए कंपनी 1551 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. बड़ी बात ये है कि बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की इस कंपनी में 24.09 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. उन्होंने अपनी एसेट मैनेजमेंट कंपनी रेयर एंटरप्राइजेज के जरिए यह हिस्सेदारी खरीदी थी. हालांकि, उनके मौत के बाद अब पूरी हिस्सेदारी उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास ट्रांसफर हो गयी है. बता दें कि रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 8 अगस्त से बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर 18 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)पर लिस्ट होगी.

मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?

कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड का आईपीओ आज जारी हो गया. इसमें रिटेल निवेशकों को मिनिमम एक लॉट मतलब कम से कम 20 शेयर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कंपनी ने अपने IPO का प्राइज बैंड 705-741 रुपए प्रति शेयर रखा है. यदि कोई निवेशक कम से कम निवेश करना चाहता है तो अपर प्राइज बैंड 741 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए उसे कम से कम 14,820 रुपए निवेश करने होंगे. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट, यानी 260 के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए 1,92,660 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के लिए कंपनी के द्वारा करीब 50 प्रतिशत हिस्सेदारी रिजर्व रखी गयी है. इसके अलावा 35 प्रतिशत हिस्सेदारी रिटेल निवेशक और 15 प्रतिशत की हिस्सेदारी नॉन रिटेल निवेशक के लिए रिजर्व रखा गया है.

70 देशों में अपने उत्पाद बेचती है कंपनी

कॉनकॉर्ड बायोटेक इंडिया बेस्ड R&D ड्रिवन बायोफार्मा कंपनी है. कंपनी के द्वारा कई महत्वपूर्ण दवाई बनायी जाती है. इनका इस्तेमाल इम्यूनिटी और कैंसर जैसे बीमारियों के इलाज में किया जाता है. कंपनी के द्वारा भारत, जापान, अमेरिका समेत करीब 70 देशों में उनके उत्पाद की सप्लाई की जाती है. कंपनी की शुरूआत 1984 में ‘सर्वोमेड फार्मास्यूटिकल्स प्रा. लि.’ के नाम से हुई थी. फिर साल 2001 में नाम बदलकर ‘कॉनकॉर्ड बायोटेक लि.’ कर दिया गया. फर्मेंटेशन बेस्ड APIs में वॉल्यूम के हिसाब से 2022 में 20% से ज्यादा मार्केट शेयर है. कंपनी के द्वारा दिये जानकारी के अनुसार 30 जून 2023 तक कॉनकॉर्ड बायोटेक इंडिया के पास 57 ब्रांड और 77 प्रोडक्ट्स (23 APIs, 53 फॉर्मूलेशन) शामिल हैं. वहीं, 31 मार्च तक कंपनी के पास गुजरात में 3 प्लांट और 2 R&D यूनिट भी है.

आईपीओ क्या होता है

आईपीओ का पूरा नाम Initial Public Offering है. यह एक वित्तीय प्रक्रिया है जिसमें किसी प्राइवेट कंपनी ने अपने स्टॉक के खुले बाजार में निवेशकों के लिए प्रस्तावना जारी करने का निर्णय लिया होता है. यह उस कंपनी के लिए पहली बार होता है जब वह खुले बाजार में अपने शेयरों को बेचने के लिए जाती है. जब एक कंपनी आईपीओ जारी करती है, तो वह अपने शेयरों का प्रचार प्रसार करती है और इंवेस्टर्स को अपने शेयरों को खरीदने का मौका देती है. आईपीओ के माध्यम से कंपनी उसके स्टॉक को सार्वजनिक और न्यूजीज माध्यमों के माध्यम से निवेशकों के लिए उपलब्ध कराती है ताकि वे उसे खरीद सकें. आईपीओ के माध्यम से कंपनी अधिकतर अपने स्टॉक के लिए नए निवेशकों को खींचने की कोशिश करती है और इसके माध्यम से कंपनी अधिकतर पूंजी एकत्र करके अपने विकास और वित्तीय योजनाओं को पूरा करती है. यह निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प होता है क्योंकि यह उन्हें एक सार्वजनिक कंपनी के मालिक बनाने का अवसर प्रदान करता है.

आईपीओ में निवेश कैसे करें

आईपीओ में निवेश करने से पहले संबंधित दस्तावेजों को पूरी तरह समझें. इसमें निवेश जोखिम भरा होता है. ऐसे में किसी वित्तीय सलाहकार की मदद लें. आईपीओ की सदस्यता लेने के लिए, आपके पास एक डीमैट खाता होना चाहिए. यदि आपके पास कोई नहीं है, तो आप डीमैट खाता खोलने के लिए एक पंजीकृत स्टॉकब्रोकर या डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (डीपी) से संपर्क कर सकते हैं. इसके बाद, एक पंजीकृत स्टॉकब्रोकर चुनें जो आईपीओ सेवाएं प्रदान करता है. आप इसे ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से ब्रोकर के कार्यालय में जाकर कर सकते हैं. आईपीओ घोषणाओं और उनके विवरणों से अपडेट रहें. आगामी आईपीओ के बारे में जानकारी आमतौर पर स्टॉक एक्सचेंजों, वित्तीय समाचार पत्रों की वेबसाइटों और आईपीओ जारी करने वाली कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होती है. एक बार जब आप एक आईपीओ चुन लेते हैं जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version