21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज जारी होगा Indian Railway Finance Corporation का आईपीओ, जानें खास बातें

Indian Railway Finance Corporation, IPO : इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (Indian Railway Finance Corporation, IRFC) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज जारी होगा. यदि आपकी रुचि इसमें है तो आप यह जान लें कि यह निवेशकों के लिए कमाई का बेहतरीन अवसर है. इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन का यह आइपीओ देश में किसी भी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) का पहला आइपीओ होगा.

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (Indian Railway Finance Corporation, IRFC) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज जारी होगा. यदि आपकी रुचि इसमें है तो आप यह जान लें कि यह निवेशकों के लिए कमाई का बेहतरीन अवसर है. इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन का यह आइपीओ देश में किसी भी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) का पहला आइपीओ होगा. इस सप्ताह दो आईपीओ आने वाला है जिससे 5,800 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. एक तो भारतीय रेल वित्त निगम (आईआरएफसी) का दूसरा और आईपीओ सिकोया कैपिटल के समर्थन वाली इंडिगो पेंट्स का है.

इन दोनों आईपीओ से 5,800 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटने की उम्मीद है. शेयर बाजारों में इस समय तरलता की स्थिति काफी अच्छी है और नए खुदरा निवेशकों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी हुई है.ऐसे में दोनों कंपनियों को इसका फायदा मिलने की उम्मीद है.आईआरएफसी का आईपीओ 18 जनवरी को खुलकर 20 जनवरी को बंद होगा. वहीं इंडिगो पेंट्स का आईपीओ 20 जनवरी को खुलकर 22 जनवरी को बंद होगा.

आईआरएफसी का आईपीओ 178.20 करोड़ शेयरों का है.इसमें 118.80 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि सरकार 59.40 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएगी.आईआरएफसी के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 25-26 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 4,633.4 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है.कंपनी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 1,390 करोड़ रुपये जुटाए हैं.आईआरएफसी की स्थापना 1986 में हुई थी.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अप्रैल, 2017 को रेलवे की पांच कंपनियों की सूचीबद्धता की मंजूरी दी थी.

Also Read: Statue of Unity के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से आठ ट्रेनों का परिचालन शुरू, पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

इनमें से चार कंपनियों…इरकॉन इंटरनेशनल लि., राइट्स लि., रेल विकास निगम लि. और रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्प.. सूचीबद्ध हो चुकी हैं. वहीं इंडिगो पेंट्स के आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे.निजी इक्विटी कंपनी सिकोया कैपिटल अपने दो कोषों….एससीआई इन्वेस्टमेंट्स चार और एससीआई इन्वेस्टमेंट्स पांच के जरिये तथा प्रवर्तक हेमंत जालान 58,40,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे.आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,488-1,490 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर इस आईपीओ से 1,170.16 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है.

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें