IPO: Samhi Hotel समेत आज दो कंपनी का खुल रहा आईपीओ, जानिए प्राइस बैंड और ऑफर साइज से जुड़ी हर बात

IPO: Samhi Hotel और Zaggle Prepaid Ocean Services के आईपीओ का निवेशक काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. आइये जानतें हैं इनके प्राइस बैंड और आईपीओ के डिटेल.

By Madhuresh Narayan | September 14, 2023 11:17 AM

IPO: भारतीय शेयर बाजार में लगातार दसवें दिन प्री-ओपनिंग में बढ़त देखने को मिली है. निवेशकों का ध्यान फ्रेस स्टॉक के साथ आईपीओ पर भी है. यही कारण है कि कल आरआर काबेल के आईपीओ को निर्गम के पहले दिन 25 प्रतिशत अभिदान मिला. आज भी भारतीय बाजार में दो कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं. Samhi Hotel और Zaggle Prepaid Ocean Services के आईपीओ का निवेशक काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. आइये जानतें हैं इनके प्राइस बैंड और आईपीओ के डिटेल.

Samhi Hotel का आईपीओ

सामही होटल के आईपीओ से निवेशकों को काफी उम्मीद है. ग्रे मार्केट में भी ये आईपीओ चर्चा में है. सामही का आईपीओ 14 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक खुला रहेगा. कंपनी ने अपने IPO का प्राइस बैंड 119 रुपये से 129 रुपये प्रति शेयर रखा है. सामही होटल के एक शेयर का फेस वैल्यू एक रुपये रखा गया है. कंपनी ने अपना आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए बुधवार को खोल दिया था. एंकर निवेशकों के जरिये 616.50 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसमें घरेलू और विदेशी निवेशक शामिल है. सामही ने अपने 1.35 करोड़ शेयरों को ऑफर फॉर सेल के लिए पेश किया है. कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 1,370.10 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इसके शेयर स्टॉक एक्सचेंज के बीएसई और एनएसई पर एक साथ 27 सितंबर को लिस्ट होंगे. इस आईपीओ से आने वाले रुपये को कंपनी अपने लोन के पैसे के भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी.

Zaggle Prepaid Ocean Services आईपीओ

Zaggle Prepaid Ocean Services एक फिनटेक कंपनी है. इसका आईपीओ भी 14 सितंबर से 18 सितंबर 2023 तक खुलेगा. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 156 से 164 रुपये रखा है. कंपनी ने अपने एंकर निवेशकों के जरिए पहले ही, 253.52 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं. जबकि, ऑफर फॉर सेल के लिए कंपनी ने 174 करोड़ रुपये पेश किया है.

आरआर काबेल के आईपीओ को निर्गम के पहले दिन 25 प्रतिशत अभिदान

बिजली के तार, स्विच, पंखे जैसे उत्पाद बनाने वाली आरआर काबेल के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के पहले दिन बुधवार को 25 प्रतिशत अभिदान मिला. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत कंपनी के 1,33,17,737 शेयर की पेशकश पर कुल 32,78,072 शेयर के लिए बोलियां मिली हैं. आंकड़ों के अनुसार, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 29 प्रतिशत जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (आरआईआई) श्रेणी को 36 प्रतिशत अभिदान मिला है. आईपीओ के तहत 180 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किए गए. इसके अलावा इसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत 1,72,36,808 इक्विटी शेयर रखे गए हैं. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 983-1,035 प्रति शेयर रखा गया. ऊपरी दायरे से बिक्री पर निर्गम से 1,964 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. कंपनी की पांच विनिर्माण इकाइयां है. कंपनी का 88 प्रतिशत कारोबार केबल और तार से होता है.

कैसी है आज बाजार की स्थिति

एशियाई बाजारों में बड़े पैमाने पर मजबूती के रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार सेंसेक्स और निफ्टी बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए. स्थानीय शेयर बाजारों में लगातार 10वें दिन तेजी रही. बीएसई 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 304.06 अंक चढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 67,771.05 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 97.65 अंक बढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 20,167.65 पर पहुंच गया. सेंसेक्स में टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, विप्रो, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर लाभ में रहे. वहीं बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में रहे. अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले जुले रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 92.28 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,631.63 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

आईपीओ क्या होता है

आईपीओ का पूरा नाम Initial Public Offering है. यह एक वित्तीय प्रक्रिया है जिसमें किसी प्राइवेट कंपनी ने अपने स्टॉक के खुले बाजार में निवेशकों के लिए प्रस्तावना जारी करने का निर्णय लिया होता है. यह उस कंपनी के लिए पहली बार होता है जब वह खुले बाजार में अपने शेयरों को बेचने के लिए जाती है. जब एक कंपनी आईपीओ जारी करती है, तो वह अपने शेयरों का प्रचार प्रसार करती है और इंवेस्टर्स को अपने शेयरों को खरीदने का मौका देती है. आईपीओ के माध्यम से कंपनी उसके स्टॉक को सार्वजनिक और न्यूजीज माध्यमों के माध्यम से निवेशकों के लिए उपलब्ध कराती है ताकि वे उसे खरीद सकें. आईपीओ के माध्यम से कंपनी अधिकतर अपने स्टॉक के लिए नए निवेशकों को खींचने की कोशिश करती है और इसके माध्यम से कंपनी अधिकतर पूंजी एकत्र करके अपने विकास और वित्तीय योजनाओं को पूरा करती है. यह निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प होता है क्योंकि यह उन्हें एक सार्वजनिक कंपनी के मालिक बनाने का अवसर प्रदान करता है.

Also Read: Business News Live: शेयर बाजार में दसवें दिन तेजी जारी, सेंसेक्स 211 के पार, NIFTY में भी तेजी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version