आईपीओ शेयर बिक्री के मामले में वन मोबिक्विक ने विशाल मेगा मार्ट को पछाड़ा, जानें कितना मिला सब्सक्रिप्शन

IPO: विशाल मेगा मार्ट के 8,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 27.28% सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि फिनटेक कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ को अंतिम दिन शुक्रवार को 119.38% सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ.

By KumarVishwat Sen | December 14, 2024 11:13 AM

IPO: सुपरमार्केट की बड़ी खिलाड़ी कंपनी विशाल मेगा मार्ट और फिनटेक कंपनी वन मोबिक्विक के आईपीओ में निवेशकों ने जमकर अपना पैसा निवेश किया. आईपीओ शेयरों के सब्सक्रिप्शन के मामले में वन मोबिक्विक सिस्टम लिमिटेड ने विशाल मेगा मार्ट को पीछे छोड़ दिया. बोली लगाने के अंतिम दिन विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को सिर्फ 27.28% सब्सक्रिप्शन मिला, तो वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड को 119.38% सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ. इसके अलावा, दो अन्य छोटी कंपनियों के आईपीओ को भी 17% और 10.26% सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ.

वन मोबिक्विक सिस्टम्स आईपीओ को 119.38% सब्सक्रिप्शन

फिनटेक कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ को अंतिम दिन शुक्रवार को 119.38% सब्सक्रिप्शन मिला. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 572 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 1,18,71,696 शेयरों के मुकाबले 1,41,72,65,686 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 134.67% सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि क्यूआईबी के हिस्से को 119.50% सब्सक्रिप्शन मिला. गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 108.95% सब्सक्रिप्शन मिला. वन मोबिक्विक सिस्टम्स ने एंकर निवेशकों से 257 करोड़ रुपये जुटाए. कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 265-279 रुपये प्रति शेयर है.

विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को 27.28% सब्सक्रिप्शन

विशाल मेगा मार्ट के 8,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 27.28% सब्सक्रिप्शन मिला. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आरंभिक शेयर बिक्री में 75,67,56,757 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 20,64,25,23,020 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 80.75% सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के मामले में 14.25% सब्सक्रिप्शन मिला. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 2.31% सब्सक्रिप्शन मिला. आईपीओ का प्राइस बैंड 74-78 रुपए प्रति शेयर है. गुरुग्राम स्थित सुपरमार्केट प्रमुख का आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक केदार कैपिटल की अगुवाई वाली समयात सर्विसेज एलएलपी द्वारा शेयरों की पेशकश (ओएफएस) है. इसमें इक्विटी शेयरों का कोई ताजा इश्यू नहीं है.

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल को पहले दिन 17% सब्सक्रिप्शन

हीरा ग्रेडिंग कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) लिमिटेड के आईपीओ को शुक्रवार को शेयर बिक्री के पहले दिन 17% सब्सक्रिप्शन मिला. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, शुरुआती शेयर बिक्री में 5,85,60,902 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 98,72,800 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 70% सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के मामले में 14% सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. ब्लैकस्टोन समर्थित इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से 1,900 करोड़ रुपये जुटाए. इस इश्यू का प्राइस बैंड 397 से 417 रुपये प्रति शेयर है. इश्यू के लिए 17 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है.

इसे भी पढ़ें: Nikita Singhania Salary: कितनी है अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया की सैलरी, कहां करती है काम

साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ को 10.26% सब्सक्रिप्शन

साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ को शेयर बिक्री के तीसरे और अंतिम दिन शुक्रवार तक 10.26% सब्सक्रिप्शन मिला. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, साई लाइफ के 3,043 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 3,88,29,848 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 39,85,59,690 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को 30.93% सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 4.92% सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 1.37% सब्सक्रिप्शन मिला. टीपीजी कैपिटल-समर्थित साई लाइफ साइंसेज ने निर्गम खुलने के पहले मंगलवार को बड़े (एंकर) निवेशकों से 913 करोड़ रुपये जुटाए. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 522-549 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 5x12x40 फॉर्मूला, जान जाएगा तो 6 करोड़ का मालिक होगा बच्चा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version