Year Ender 2023: इस साल आईपीओ ने निवेशकों को दिया जबरदस्त रिटर्न, इन 5 कंपनियों ने जमा किया सबसे ज्यादा पैसा

Year Ender 2023: शेयर बाजार के प्राइमरी मार्केट में इस साल BSE पर कुल 105 आईपीओ लिस्ट हुए. इसमें से 48 मेनबोर्ड आईपीओ हैं. सूचकांक पर लिस्ट हुए 105 में से 90 आईपीओ अपने इश्यू प्राइस से उपर ट्रेंड कर रहे हैं.

By Madhuresh Narayan | December 27, 2023 4:28 AM
undefined
Year ender 2023: इस साल आईपीओ ने निवेशकों को दिया जबरदस्त रिटर्न, इन 5 कंपनियों ने जमा किया सबसे ज्यादा पैसा 8

Year Ender 2023: भारतीय शेयर बाजार के लिए साल 2023 रिकार्ड से भरा रहा. पहली बार सेंसेक्स 71 हजार के पार पहुंचा जबकि, निफ्टी भी 21 हजार के पार पहुंचा. इस बीच, स्टॉक मार्केट में आईपीओ ने निवेशकों का ध्यान जबरदस्त रुप से अपनी तरफ खिंचा. प्राइमरी मार्केट में इस साल BSE पर कुल 105 आईपीओ लिस्ट हुए. इसमें से 48 मेनबोर्ड आईपीओ हैं. सूचकांक पर लिस्ट हुए 105 में से 90 आईपीओ अपने इश्यू प्राइस से उपर ट्रेंड कर रहे हैं.

Year ender 2023: इस साल आईपीओ ने निवेशकों को दिया जबरदस्त रिटर्न, इन 5 कंपनियों ने जमा किया सबसे ज्यादा पैसा 9

इस साल कंपनियों ने शेयर बाजार आईपीओ से निवेशकों ने जमकर रिटर्न कमाया. इसमें पांच कंपनियों ने बाजार से अकेले 4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां जुटाईं. इसमें अकेले टाटा टेक ने 1.5 लाख करोड़ रुपये जुटाए. इसके अलावा डोम्स इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, आईआरईडीए और सेलो वर्ल्ड को भी बाजार से जबरदस्त रिस्पॉंस मिला.

Year ender 2023: इस साल आईपीओ ने निवेशकों को दिया जबरदस्त रिटर्न, इन 5 कंपनियों ने जमा किया सबसे ज्यादा पैसा 10

टाटा टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ में धमाल मचाते हुए 3,042.51 करोड़ रुपये जुटाए. कुल बोलियां 1.55 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने के साथ, आईपीओ 69.43 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर तय किया था. यह अब 1,209.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जो ऊपरी स्तर से 141 प्रतिशत अधिक है.

Year ender 2023: इस साल आईपीओ ने निवेशकों को दिया जबरदस्त रिटर्न, इन 5 कंपनियों ने जमा किया सबसे ज्यादा पैसा 11

DOMS इंडस्ट्रीज ने IPO के जरिए 1,200 करोड़ रुपये जुटाए. उम्मीदों से बढ़कर, कुल बोलियां बढ़कर 65,060 करोड़ रुपये की गयी गईं, जिसके परिणामस्वरूप 93.52 गुना की आश्चर्यजनक सदस्यता प्राप्त हुई. स्टॉक अब 750-790 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य के मुकाबले 70 प्रतिशत अधिक बढ़कर 1,351.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Year ender 2023: इस साल आईपीओ ने निवेशकों को दिया जबरदस्त रिटर्न, इन 5 कंपनियों ने जमा किया सबसे ज्यादा पैसा 12

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने सार्वजनिक पेशकश के जरिए 2,800 करोड़ रुपये जुटाए. कुल बोलियां 61,693 करोड़ रुपये तक पहुंच गईं, जिससे 37.37 गुना की मजबूत सदस्यता प्राप्त हुई. 113-119 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर, यह अब 214.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जो ऊपरी कीमत से 80 प्रतिशत अधिक है.

Year ender 2023: इस साल आईपीओ ने निवेशकों को दिया जबरदस्त रिटर्न, इन 5 कंपनियों ने जमा किया सबसे ज्यादा पैसा 13

इरेडा ने अपने आईपीओ से 2,150.21 करोड़ रुपये जुटाए. इसके लिए 58,788 करोड़ रुपये की कुल बोली लगायी गयी. इसे 38.8 गुना सदस्यता प्राप्त हुई. 30-32 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर, यह अब 109.84 रुपये पर बाजार को रोशन कर रहा है, जो मूल्य बैंड के ऊपरी छोर से 243 प्रतिशत की भारी वृद्धि है.

Year ender 2023: इस साल आईपीओ ने निवेशकों को दिया जबरदस्त रिटर्न, इन 5 कंपनियों ने जमा किया सबसे ज्यादा पैसा 14

सेलो वर्ल्ड ने 1,900 करोड़ रुपये जुटाए. कुल बोलियां 56,081 करोड़ रुपये तक पहुंच गईं, जिसके परिणामस्वरूप 38.9 गुना सदस्यता प्राप्त हुई. 617-648 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर यह अब 19 प्रतिशत बढ़कर 775.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version