12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPO This Week: इस सप्ताह 6 नये इश्यू समेत 11 आईपीओ बाजार में दिखाएंगे दम, 10 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

IPO This Week: इस सप्ताह करीब आधा दर्जन नये इश्यू के साथ 11 आईपीओ में पैसा लगाने का मौका मिलने वाला है. एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में छोटे और मध्यम उद्यमों (SME) ने निवेशकों की रुचि प्राप्त की है.

IPO This Week: भारतीय शेयर बाजार के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा है. एक तरफ शेयर बाजार ने जबरदस्त परफॉर्म किया. वहीं, कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. अब साल के आखिरी कारोबारी सप्ताह में निवेशकों के लिए जबरदस्त कमाई का मौका है. इस सप्ताह करीब आधा दर्जन नये इश्यू के साथ 11 आईपीओ में पैसा लगाने का मौका मिलने वाला है. एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में छोटे और मध्यम उद्यमों (SME) ने निवेशकों की रुचि प्राप्त की है. इनमें से कई एसएमई हैं, जो इस वर्ष सार्वजनिक हुए हैं, खुदरा और गैर-संस्थागत निवेशकों से अत्यधिक सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. इसके साथ ही, करीब 10 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली हैं. इसमें ये कंपनियां शामिल हैं.

Also Read: Azad Engineering IPO: सचिन तेंदुलकर ने भी लगाया है पैसा, छप्परफाड़ मिल रहा GMP, आज है कमाई का आखिरी मौका

एआईके पाइप्स और पॉलिमर

एआईके पाइप्स और पॉलिमर की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) 26 दिसंबर को सदस्यता के लिए खुलेगी और गुरुवार (28 दिसंबर) तक खुली रहेगी. कंपनी का लक्ष्य नए इक्विटी शेयर जारी करके ₹15 करोड़ जुटाने का है. ऑफर के लिए प्राइस बैंड 89 रुपये प्रति इक्विटी शेयर और प्रत्येक शेयर का अंकित मूल्य 10 रुपये निर्धारित किया गया है. एआईके पाइप्स और पॉलिमर आईपीओ में खुदरा निवेशकों के लिए कोटा शुद्ध ऑफर का 50% तय किया गया है. खुदरा निवेशक 1600 शेयरों के बराबर 01 के लॉट साइज के साथ भाग ले सकते हैं. आईपीओ में भाग लेने के लिए खुदरा निवेशकों को न्यूनतम 1,42,400 रुपये का भुगतान करना होगा.

आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर

आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) बुधवार (27 दिसंबर) को सदस्यता के लिए खुलेगी, और यह शुक्रवार (29 दिसंबर) तक सदस्यता के लिए खुली रहेगी. कंपनी का लक्ष्य ₹27.49 करोड़ जुटाने का है. यह इश्यू पूरी तरह से 49.98 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है. आईपीओ का प्राइस बैंड ₹52-55 प्रत्येक पर निर्धारित है. खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम और अधिकतम लॉट 01 निर्धारित किया गया है, जिसमें 2000 शेयर शामिल हैं. आईपीओ के ऊपरी बैंड मूल्य ₹55 को ध्यान में रखते हुए, निवेशकों को आईपीओ में भाग लेने के लिए ₹1,10,000 का भुगतान करना होगा.

एचआरएच नेक्स्ट सर्विसेज

एचआरएच नेक्स्ट सर्विसेज की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) बुधवार (27 दिसंबर) को सदस्यता के लिए खुलेगी, और यह शुक्रवार (29 दिसंबर) तक सदस्यता के लिए खुली रहेगी. ऑफर के लिए मूल्य बैंड ₹10 के अंकित मूल्य के साथ 36 प्रति इक्विटी शेयर निर्धारित किया गया है. कंपनी का लक्ष्य नए इक्विटी शेयर जारी करके ₹9.57 करोड़ जुटाने का है. खुदरा निवेशक 3000 शेयरों के बराबर 01 के लॉट साइज के साथ भाग ले सकते हैं. आईपीओ में भाग लेने के लिए खुदरा निवेशकों को न्यूनतम ₹1,08,000 का भुगतान करना होगा.

मनोज सिरेमिक

मनोज सिरेमिक की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) 27 दिसंबर (बुधवार) को सदस्यता के लिए खुलेगी और शुक्रवार (29 दिसंबर) तक खुली रहेगी. कंपनी का लक्ष्य नए इक्विटी शेयर जारी करके ₹14.47 करोड़ जुटाने का है. ऑफर के लिए मूल्य बैंड 62 रुपये प्रति इक्विटी शेयर और प्रत्येक शेयर का अंकित मूल्य 10 रुपये निर्धारित किया गया है. मनोज सिरेमिक आईपीओ में खुदरा निवेशकों के लिए कोटा शुद्ध ऑफर का 50% तय किया गया है. खुदरा निवेशक 2000 शेयरों के बराबर 01 के लॉट साइज के साथ भाग ले सकते हैं. आईपीओ में भाग लेने के लिए खुदरा निवेशकों को न्यूनतम 1,24,000 रुपये का भुगतान करना होगा.

श्री बालाजी वाल्व कंपोनेंट्स

श्री बालाजी वाल्व कंपोनेंट्स की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) 27 दिसंबर (बुधवार) को सदस्यता के लिए खुलेगी और शुक्रवार (29 दिसंबर) तक खुली रहेगी. कंपनी का लक्ष्य नए इक्विटी शेयर जारी करके ₹21.60 करोड़ जुटाने का है. ऑफर के लिए मूल्य बैंड 95-100 प्रति इक्विटी शेयर और प्रत्येक का अंकित मूल्य ₹10 निर्धारित किया गया है. बालाजी वाल्व कंपोनेंट्स आईपीओ में खुदरा निवेशकों के लिए कोटा शुद्ध ऑफर का 35% तय किया गया है. खुदरा निवेशक 1200 शेयरों के बराबर 01 के लॉट साइज के साथ भाग ले सकते हैं. ₹100 के ऊपरी बैंड मूल्य पर, निवेशकों को ₹1,20,000 का भुगतान करना आवश्यक है.

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) 28 दिसंबर (गुरुवार) को सदस्यता के लिए खुलेगी और मंगलवार (2 जनवरी) तक खुली रहेगी. कंपनी का लक्ष्य नए इक्विटी शेयर जारी करके ₹15.93 करोड़ जुटाने का है. ऑफर के लिए मूल्य बैंड 51-54 प्रति इक्विटी शेयर निर्धारित किया गया है, जिसमें प्रत्येक का अंकित मूल्य 10 रुपये है. के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ में खुदरा निवेशकों के लिए कोटा शुद्ध ऑफर का 35% तय किया गया है. खुदरा निवेशक 2000 शेयरों के बराबर 01 के लॉट साइज के साथ भाग ले सकते हैं. ₹54 के ऊपरी बैंड मूल्य पर, निवेशकों को ₹1,08,000 का भुगतान करना आवश्यक है.

इस सप्ताह लिस्ट होने वाली कंपनियां

सहारा मैरीटाइम 26 दिसंबर

सूरज एस्टेट डेवलपर्स 26 दिसंबर

मोतीसंस ज्वैलर्स 26 दिसंबर

मुथूट माइक्रोफिन 26 दिसंबर

इलेक्ट्रो फोर्स (इंडिया) 26 दिसंबर

क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग 27 दिसंबर

आरबीजेड ज्वैलर्स 27 दिसंबर

हैप्पी फोर्जिंग्स 27 दिसंबर

शांति स्पिनटेक्स 27 दिसंबर

आजाद इंजीनियरिंग 28 दिसंबर

(Source: Chittorgarh)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें