10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPO This Week: इस सप्ताह मार्केट में बरसेगा धन, बाजार में आएंगे 6 नये आईपीओ, दाव पर लगेंगे करोड़ों रुपये

IPO This Week: इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद बेहतर कारोबार की उम्मीद है. इस बीच, निवेशकों के लिए ‍छह आईपीओ बाजार में आने वाले हैं. इसमें से एक मेन बोर्ड और पांच एसएमई बोर्ड पर लिस्ट होने की संभावना है.

IPO This Week: भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला कारोबारी सप्ताह कुछ खास नहीं रहा. शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में महा गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स पांच कारोबारी दिनों में 2.12 प्रतिशत यानी 1,548.94 अंक टूटा. जबकि, निफ्टी 2.26 प्रतिशत यानी 498.30 अंक गिरा गया. पिछले सप्ताह बाजार में चर्चा में रही ज्योति सीएनसी के आईपीओ ने भी निवेशकों को काफी निराश किया. कंपनी के शेयर केवल 12 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए. बाजार में सात आईपीओ की लॉन्चिंग देखी गई, जिसमें मेनबोर्ड पर मेडी असिस्ट हेल्थकेयर और ईपैक ड्यूरेबल्स जैसी प्रमुख प्रविष्टियां शामिल थीं. मेडी असिस्ट हेल्थकेयर आवेदन के आखिरी दिनों तक प्रस्तावित शेयरों का 16 गुना अभिदान मिला. कंपनी अब 23 जनवरी को लिस्टिंग की तैयारी कर रही है. साथ ही, ईपैक ड्यूरेबल्स का आईपीओ 19 जनवरी को शुरू हुआ, जिसमें इच्छुक निवेशकों के लिए 23 जनवरी तक बोली उपलब्ध है. इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) के बाद बेहतर कारोबार की उम्मीद है. इस बीच, निवेशकों के लिए ‍छह आईपीओ बाजार में आने वाले हैं. इसमें से एक मेन बोर्ड और पांच एसएमई बोर्ड पर लिस्ट होने की संभावना है.

Also Read: Megatherm Induction: टाटा मोटर्स और महिंद्रा के लिए काम करने वाली कंपनी का आ रहा IPO, जानें GMP और प्राइस बैंड

नोवा एग्रीटेक आईपीओ

नोवा एग्रीटेक आईपीओ 23 जनवरी को सदस्यता के लिए खुलेगी और 25 जनवरी को बंद हो जाएगी. यह ₹143.81 करोड़ का एक बुक-बिल्ट इश्यू है और यह ₹112 करोड़ के कुल 2.73 करोड़ शेयरों के ताज़ा निर्गम और बिक्री के प्रस्ताव का एक संयोजन है. 0.78 करोड़ शेयर कुल मिलाकर ₹31.81 करोड़. कंपनी ने शेयर का बेस प्राइस ₹39 से ₹41 प्रति शेयर निर्धारित किया है. निवेशक को कम से कम 365 शेयरों के लिए पैसे लगाने होंगे. कीनोट फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और बजाज कैपिटल लिमिटेड नोवा एग्रीटेक आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के रजिस्ट्रार हैं.

ईपैक ड्यूरेबल आईपीओ

ईपैक ड्यूरेबल आईपीओ के लिए 19 जनवरी से 24 जनवरी तक के लिए बोली गयी जा रही है. यह ₹640.05 करोड़ का एक बुक निर्मित इश्यू है और ₹400 करोड़ के कुल 1.74 करोड़ शेयरों के ताजा अंक और बिक्री के लिए प्रस्ताव का संयोजन है. 1.04 करोड़ शेयरों का कुल योग ₹240 करोड़ है. आईपीओ का बेस प्राइस ₹218 से ₹230 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. निवेशक इसमें 65 शेयर का निवेश कर सकते हैं. एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, डैम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड (पूर्व में आईडीएफसी सिक्योरिटीज लिमिटेड) और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड ईपैक ड्यूरेबल आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है.

ब्रिस्क टेक्नोविजन आईपीओ

ब्रिस्क टेक्नोविजन आईपीओ के माध्यम से 12.48 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए आवेदन 23 जनवरी से 25 जनवरी तक किया जाएगा. कंपनी के द्वारा आठ लाख शेयर पेश किया गया है. कंपनी के आईपीओ की कीमत 156 रुपये है. इसके लिए कम से कम 800 शेयरों में पैसा लगाना होगा.

फोनबॉक्स रिटेल आईपीओ

फोनबॉक्स रिटेल आईपीओ के माध्यम से 20.37 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए आवेदन 24 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक किया जाएगा. इसके लिए कंपनी ने पूरी तरह से 29.1 लाख शेयरों का नया इश्यू लाया है. फोनबुक आईपीओ का मूल्य दायरा ₹66 से ₹70 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 2000 शेयर है.

डेलाप्लेक्स लिमिटेड आईपीओ

DelaPlex IPO सब्सक्रिप्शन के लिए आवेदन 24 जनवरी से 29 जनवरी तक कर सकते हैं. यह ₹46.08 करोड़ का एक बुक-बिल्ट इश्यू है और इसमें ₹34.56 करोड़ के कुल 18 लाख शेयरों के ताजा इश्यू और ऑफर फॉर सेल में 6 लाख शेयर हैं. आईपीओ का मूल्य दायरा ₹186 से ₹192 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 600 शेयर है. इसका अर्थ है कि निवेशक को कम से कम 1,15,200 रुपये का निवेश करना होगा.

मेगाथर्म इंडक्शन आईपीओ

मेगथर्म इंडक्शन का आईपीओ 25 जनवरी को सदस्यता के लिए खुलेगा और 30 जनवरी को बंद होगा. आईपीओ ₹53.91 करोड़ का बुक निर्मित इश्यू है और पूरी तरह से 49.92 लाख शेयरों का एक ताज़ा इश्यू है. मेगाथर्म इंडक्शन आईपीओ का मूल्य दायरा ₹100 से ₹108 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. निवेश को कम से कम 1200 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा.

हर्षदीप हॉर्टिको लिमिटेड आईपीओ

हर्षदीप हॉर्टिको आईपीओ 25 जनवरी को सदस्यता के लिए खुलेगा और 30 जनवरी को बंद होगा. आईपीओ ₹19.09 करोड़ का बुक निर्मित इश्यू है और पूरी तरह से 42.42 लाख शेयरों का एक ताजा इश्यू है. हर्षदीप हॉर्टिको आईपीओ का मूल्य दायरा ₹42 से ₹45 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 3000 शेयर है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें