13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPO This Week: इस सप्ताह कमाई का बंपर मौका, पांच कंपनियों के आएंगे आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जानें डिटेल

IPO This Week: जुनिपर होटल्स, जीपीटी हेल्थकेयर, जेनिथ ड्रग्स, ड्रीम रॉल टेक और साधव शिपिंग लिमिटेड के आईपीओ पर निवेशकों की नजर है. हालांकि, आईपीओ में पैसा लगाना बाजार जोखिमों के अंतर्गत है. कहीं भी निवेश करने से पहले किसी वित्तीय सलाहकार से पहले सलाह जरूर लें.

IPO This Week: भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ में पैसा लगाने वाले लोगों के लिए ये सप्ताह बेहतरीन रहने वाला है. पांच कंपनियों का आईपीओ इस सप्ताह खुलने वाला है. इसके साथ ही, कुछ कंपनियों की लिस्टिंग भी इस सप्ताह होने वाली है. निवेशकों को उम्मीद है कि उन्हें बंपर मुनाफा हो सकता है. जुनिपर होटल्स, जीपीटी हेल्थकेयर, जेनिथ ड्रग्स, ड्रीम रॉल टेक और साधव शिपिंग लिमिटेड के आईपीओ पर निवेशकों की नजर है. हालांकि, आईपीओ में पैसा लगाना बाजार जोखिमों के अंतर्गत है. कहीं भी निवेश करने से पहले किसी वित्तीय सलाहकार से पहले सलाह जरूर लें ले, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. आईये जानते हैं इस सप्ताह कौन-कौन से आईपीओ आने वाले हैं.

Read Also: Share Market: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 72,489 के पार, कंज्यूमर ड्यूरेबल में आयी तेजी

जुनिपर होटल्स लिमिटेड आईपीओ


जुनिपर होटल्स आईपीओ 21 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है, जो 23 फरवरी को बंद होने वाला है. ₹1,800 करोड़ के इस आईपीओ की लिस्टिंग मेनबोर्ड पर होने वाली है. ये पूरी तरह से 5 करोड़ शेयरों का एक ताजा इश्यू है. जुनिपर होटल्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹342 से ₹360 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, सीएलएसए इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड जुनिपर होटल्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इश्यू के रजिस्ट्रार हैं.

जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड


जीपीटी हेल्थकेयर का आईपीओ 22 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है, जो 26 फरवरी को बंद हो जाएगा. यह एक बुक-बिल्ट इश्यू है जिसमें ₹40 करोड़ का ताजा इश्यू और 2.61 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल प्रस्तावित है. जीपीटी हेल्थकेयर आईपीओ मूल्य बैंड की घोषणा अभी बाकी है. जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड जीपीटी हेल्थकेयर आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है.

जेनिथ ड्रग्स लिमिटेड आईपीओ


जेनिथ ड्रग्स के आईपीओ के सब्सक्रिप्शन के लिए आवेदन आज से शुरू हो गया है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 फरवरी है. कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई बोर्ड पर लिस्ट होने वाले हैं. आईपीओ ₹40.68 करोड़ का बुक निर्मित इश्यू है और पूरी तरह से 51.49 लाख शेयरों का एक ताजा इश्यू है. जेनिथ ड्रग्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹75 से ₹79 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड जेनिथ ड्रग्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है. इश्यू के लिए बाजार निर्माता ग्रेटेक्स शेयर ब्रोकिंग है.

डीम रोल टेक लिमिटेड


डीम रोल टेक आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20 फरवरी को खुलेगा और 22 फरवरी को बंद होगा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई बोर्ड आईपीओ लिस्ट होगी. आईपीओ ₹29.26 करोड़ का इश्यू है और पूरी तरह से 22.68 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है. डीम रोल टेक आईपीओ की कीमत ₹129 प्रति शेयर है. फेडेक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड डीम रोल टेक आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है. आईपीओ के लिए बाजार निर्माता एसएस कॉर्पोरेट सिक्योरिटीज है.

साधव शिपिंग लिमिटेड


साधव शिपिंग के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 23 फरवरी से 27 फरवरी तक के लिए खोला गया है. आईपीओ ₹38.18 करोड़ का एक इश्यू है. पूरी तरह से 40.19 लाख शेयरों का एक ताजा इश्यू है. साधव शिपिंग आईपीओ की कीमत ₹95 प्रति शेयर है. आईपीओ के एक लॉट में 1200 शेयर शामिल होंगे. इसका अर्थ है कि निवेशक को इसमें कम से कम 1.14 लाख रुपये का निवेश करना होगा. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग एक मार्च को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई बोर्ड पर होने वाली है. इसे लेकर ग्रे मार्केट में काफी हलचल देखने को मिल रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें