IRCTC, Abhi Bus: अब बस टिकट कटाना हुआ और भी आसान, इतने रूट पर कर सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग
IRCTC, AbhiBus, Online Ticket Booking, Hindi News: आईआरसीटीसी से अब आप बसों की भी टिकट ऑनलाइन बुकिंग सकते हैं. दरअसल, अभी बस (AbhiBus) ने इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के साथ पार्टनरशिप कर ली है. इसके तहत अगर ट्रेन में वेटिंग लिस्ट का टिकट आ रहा है तो आरसीटीसी उसे सीधे बस के लिए रेफर कर देता है.
-
आईआरसीटीसी से मिलेगा बसों का टिकट
-
आईआरसीटीसी पर उपलब्ध होगी अभी बस की इन्वेन्टरी
-
अभी बस पर होती है 30 हजार टिकट की बुकिंग
IRCTC, AbhiBus, Online Ticket Booking, Hindi News: आईआरसीटीसी से अब आप बसों की भी टिकट ऑनलाइन बुकिंग सकते हैं. दरअसल, अभी बस (AbhiBus) ने इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के साथ पार्टनरशिप कर ली है. इसके तहत अगर ट्रेन में वेटिंग लिस्ट का टिकट आ रहा है तो आरसीटीसी उसे सीधे बस के लिए रेफर कर देता है. साफ है कि बिना दूसरे प्लेटफॉर्म पर गए आप आसानी से अपनी यात्रा के लिए ट्रेन के बदले बस का टिकट बुक कर सकते हैं.
इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के साथ पार्टनरशिप के तहत AbhiBus Services 3 हजार प्राइवेट बस ऑपरेटरों का एग्रीगेट सॉल्यूशन दे रहा है. इस पार्टनरशिप के तहत कोई भी यात्री विभिन्न रूटों की करीब एक लाख बसों के टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी पर करा सकता है.
-
IRCTC से बस टिकट बुक करना हुआ आसान
-
1 लाख रूट्स पर कर सकते हैं बुकिंग
-
IRCTC और Abhi Bus में हुई साझेदारी
-
अपने हिसाब से कर सकते है सीट बुक
-
आईआरसीटीसी में पर दिन करीब 9 लाख ट्रेन टिकटों की होती है बुकिंग
-
अभी बस पर होती है 30 हजार से ज्यादा टिकटों की बुकिंग
-
एसी, नॉनएसी और स्लीपर बस के चयन का ऑप्शन
अपने हिसाब से कर सकते है सीट बुक: इस सुवुधा के तहत यात्री अपनी सुविधा के अनुसार एसी, नॉनएसी और स्लीपर बस का चयन कर सकते हैं. गौरतलब है कि, आईआरसीटीसी (IRCTC) पर हर दिन करीब 9 लाख ट्रेन टिकटों की बुकिंग होती है. ऐसे में अभी बस से साझेदारी के बाद आईआरसीटीसी साइट पर एक बस टिकट बुकिंग का विंडो भी खोलेगा जहां, यात्री अभीबस (Abhibus) के जरिए बस टिकट बुक कर सकेंगे.
अभी बस पर होती है 30 हजार टिकट की बुकिंग: बता दें, अभी बस (Abhibus) पर हर दिन करीब 30 हजार टिकटों की बुकिंग होती है. ऐसे में आईआरसीटीसी से जुड़ने के बाद इसके ग्राहकों में और इजाफा होगा. फिलहाल कंपनी एपीएसआरटीसी, टीएसआरटीसी, समेत कई और कंपनियों से जुड़ी हुई है.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.