Indian Railways Free Food: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा अब ट्रेन के लेट होने पर सफर करने वाले यात्रियों को फ्री ब्रेकफास्ट-लंच और डिनर की सुविधा दी जाएगी. बड़ी बात यह है कि यात्रियों को शाकाहारी-मांसाहारी भोजन का विकल्प भी मिलेगा. बताते चलें कि यह नियम नवंबर, 2022 से कुछ ट्रेनों के लिए लागू कर दिया गया है.
भारतीय रेलवे अपने प्रीमियम ट्रेनों में फ्री मील की सुविधा देने जा रही है. इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा. ध्यान रहे ये सुविधा यात्रियों को ट्रेन लेट होने पर ही दी जाएगी और इसके शुल्क का भुगतान आईआरसीटीसी खुद करेगा. ये सुविधा केवल लंबी दूरी तय करने वाली दुरंतो, राजधानी, शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों के लिए ही लागू किया गया है. यदि इनमें से कोई भी ट्रेन समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचती है तो यात्रियों को फ्री भोजन दिया जाएगा. हालांकि, इन ट्रेनों के लेट होने की संभावना बहुत कम होती है.
बताते चलें कि ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को अक्सर भोजन की समस्या होती है. यही कारण है कि भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया है. इसमें यात्रियों को समय के अनुसार ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर दिया जाएगा. यात्री समयानुसार किसी भी विकल्प (शाकाहारी व मांसीहारी) का चयन कर सकेंगे. आपको यहां खाने पीने की चीजों के साथ कोल्डड्रिंक और आइसक्रीम भी फ्री मिलेगी. इसके लिए आपको किसी तरह का कोई पेमेंट भी नहीं करना होगा. नाश्ते की बात करें तो आईआरसीटीसी द्वारा नाश्ते में चाय, कॉफी, ब्रेड पकौड़ा और कोल्ड्रिंक दिया जाता है. वहीं, लंच में आप शाकाहारी या मांसाहारी के विकल्प का चयन कर सकते हैं. ठीक इसी प्रकार डिनर में वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन का ऑप्शन मौजूद रहता है.
फ्री भोजन की सुविधा ट्रेन लेट होने पर ही मिलेगी. जानकारी के मुताबिक, यदि ट्रेन दो घंटे या इससे ज्यादा लेट होती है, तो आईआरसीटीसी यात्रियों के खाने का जिम्मा लेगा. आपको बता दें अधिकतर रेलवे स्टेशनों पर इंडियन रेलवे द्वारा यात्रियों के विश्राम की भी व्यवस्था की गई है. जहां ट्रेन लेट होने पर आप रूम बुक कर विश्राम भी कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.