Loading election data...

IRCTC/Indian Railway : 1 फरवरी से पटरी पर दौड़ेंगी सभी पैसेंजर, लोकल और यात्री स्पेशल ट्रेनें ? जानें क्या है सच

IRCTC/Indian Railway : देश में कोरोना महामारी के कारण पटरी पर अब तक ट्रेनों ने रफ्तार नहीं पकड़ी है. हालांकि यात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए कुछ स्पेशन ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2021 3:50 PM

IRCTC/Indian Railway : देश में कोरोना महामारी के कारण पटरी पर अब तक ट्रेनों ने रफ्तार नहीं पकड़ी है. हालांकि यात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए कुछ स्पेशन ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

इस बीच सोशल मीडिया में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड ने 1 फरवरी 2021 से सभी पैसेंजर ट्रेन, लोकल ट्रेन और यात्री स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला किया है.

हालांकि जब मैसेज जब तेजी से वायरल हुईं, तो इसकी पड़ताल की गयी. जांच में पाया गया कि वायरल खबर पूरी तरह से फर्जी है और इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है. पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने वायरल मैसेज की पड़ताल की और ट्वीट कर लोगों को ऐसे खबरों से बचने की सलाह दी है.

Also Read: IRCTC/Indian Railway Latest Updates : होली में ट्रेन से घर जानें की कर रहे हैं तैयारी, तो जान लें ये काम की बात

क्या किया जा रहा है वायरल मैसेज में दावा

पीआईबी ने ट्वीट कर बताया कि एक Morphed तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड ने 1 फरवरी 2021 से सभी पैसेंजर ट्रेन, लोकल ट्रेन और यात्री स्पेशल ट्रेन चालू करने का ऐलान किया है.

PIB Fact Check : पीआईबी की टीम ने जांच के बाद ट्वीट कर बताया कि यह दावा रेलवे बोर्ड को लेकर वायरल हो रही खबर फर्जी है. भारतीय रेलवे ने ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की है.

गौरतलब है कि इस समय सोशल मीडिया में ऐसी कई खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसे लोग सही मान कर तेजी से वायरल कर रहे हैं. लेकिन पीआईबी फैक्ट चेक की टीम लगातार इस काम में लगी हुई है, जो वायरल मैसेज की पड़ताल कर लोगों तक सही जानकारी पहुंचाती है.

Posted By – Arbind kumar mishra

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version