IRCTC/Indian Railway Latest Updates : रेलवे चलाएगा इन रूट से और स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइम-टेबल

IRCTC/Indian Railway Latest Updates : यदि आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां...रेलवे ट्रैक पर धीरे-धीरे ट्रेनें संचालित होनी जारी है जिससे यात्रियों को सहूलियत हो रही है. special trains on various routes, jharkhand, bihar ,up ,mp ,bengal ,time and table nai train

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2021 6:49 AM

यदि आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…रेलवे (IRCTC/Indian Railway) ट्रैक पर धीरे-धीरे ट्रेनें संचालित होनी जारी है जिससे यात्रियों को सहूलियत हो रही है. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने कई रूट में स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों की बात करें तो इनमें मुख्य रूप से सराय रोहिल्ला-जयपुर, दिल्ली जंक्शन-श्रीगंगानगर, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर, छपरा-गोमती नगर, जबलपुर-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेनों का नाम नजर आ रहा है.

दिल्ली-जयपुर स्पेशल ट्रेन : दिल्ली-जयपुर स्पेशल (09731/09732) की बात करें तो ये रोज चलेगी. तत्काल प्रभाव से 31 जनवरी तक से ट्रेन संख्या 09731 जयपुर से दिल्ली सराय रौहिल्ला के लिए खुलेगी जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी. ट्रेन संख्या 09732 की बात करें तो ये दिल्ली सराय रौहिल्ला से दोपहर 2:45 बजे खुलेगी. अपने रूट में ये गांधीनगर, जयपुर, गेटोर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम व दिल्ली छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी और यात्रियों को लेते हुए आगे बढेगी. रेलवे द्वारा धीरे-धीरे ट्रेनें संचालित होने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

ट्रेन संख्या 04727/04728 : ट्रेन संख्या 04727/04728 श्रीगंगानगर-दिल्ली जंक्शन-श्रीगंगानगर के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी जो रोज खुलेगी. दिल्ली जंक्शन से श्रीगंगानगर के लिए तत्काल प्रभाव से यह ट्रेन शाम 6 बजे खुलेगी.

ट्रेन संख्या 02195/02196 : ट्रेन संख्या 02195/02196 जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल रोज खुलेगी. महाकौशल की बात करें तो ये निजामुद्दीन से 22 जनवरी से चलेगी. यह ट्रेन निजामुद्दीन से दोपहर 2:33 बजे प्रतिदिन खुलेगी और यात्रियों को लेकर आगे बढेगी. रास्ते में ये सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, जैतवार, मझगांव, ओहन, चित्रकूट, अत्तरा, बांदा, मोहबा, बेला ताल, हरपालपुर, मऊरानीपुर, झांसी, दतिया, डबरा, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा छावनी, राजाकी मंडी, मथुरा जंक्शन, कोसी कलां, बल्लभगढ़ व फरीदाबाद स्टेशनों पर रूकेगी. इसका ठहराव दोनों दिशाओं से होगा.

Also Read: IRCTC/Indian Railway News: रोजाना सफर करनेवाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, बिहार में अनारक्षित ट्रेनों के लिए नया मंथली पास शुरू

ट्रेन संख्या 01221/01222 : ट्रेन संख्या 01221/01222 सीएसटी मुम्बई-निजामुद्दीन-सीएसटी मुम्बई सप्ताह में 4 दिन तत्काल प्रभाव से चलाने का नि र्णय रेलवे की ओर से किया गया है.

ट्रेन संख्या 05114/05113 : ट्रेन संख्या 05114/05113 की बात करें तो ये छपरा कचहरी-गोमती नगर रोज खुलेगी. 27 जनवरी से यह ट्रेन छपरा से खुलेगी जबकि 28 जनवरी से गोमती नगर से यह ट्रेन खुलकर आगे बढेगी. रास्ते में ट्रेन मरहोरा, मसरक, दिगवाह दुबौली, गोपालगंज, थावे, तमकुही रोड, धूदही, पडरौना, रामकोला, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा व बाराबंकी स्टेशनों पर रूकेगी. ट्रेन दोनों दिशाओं से आते हुए ठहरेगी.

ट्रेन संख्या 09269/09270 : ट्रेन संख्या 09269/09270 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर वाया दिल्ली स्पेशल सप्ताह में 2 दिन चलाने का निर्णय रेलवे की ओर से किया गया है.

ट्रेन संख्या 09269 : बात ट्रेन संख्या 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर की करें तो ये 21 जनवरी से चलेगी. ट्रेन संख्या 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर 24 जनवरी से चलेगी. रास्ते में ये ट्रेन जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, वीरमगांव, अम्बरी रोड, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गकुडगांव, दिल्ली छावनी, दिल्ली सराय रौहिल्ला, दिल्ली जंक्शन, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, सिसवा बाजार, बागाह, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, चकिया व मेहसी स्टेशनों पर ठहरेंगी. ये ट्रेन दोनों दि शाओं से आते हुए ठहरेंगी और यात्रियों को लेते हुए आगे बढेंगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version