Indian Railway News, Festival Special Train : धनबाद (नीरज अंबष्ट) : त्योहारी सीजन में भी धनबाद रेल मंडल (Dhanbad Railway Division) को एक भी ट्रेन नहीं देना यात्रियों के साथ धोखा है. पूरे देश में जहां 196 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन (Puja Special Train) चलाने की घोषणा 13 अक्तूबर, 2020 को रेलवे बोर्ड (Railway Board) द्वारा किया गया, लेकिन इस लिस्ट में धनबाद को दरकिनार कर दिया गया. और इसका असर सीधे धनबाद के रेल यात्रियों पर पड़ रहा है. पिछले कई माह से धनबाद से ट्रेन चलने का इंतजार कर रहे यात्रियों को फिर मायूसी हाथ लगी है और उन्हें अब अपने गांव में त्योहार मनाने का मौका नहीं मिलने जा रहा है.
धनबाद में खास कर बिहार के विभिन्न जिला के हजारों यात्री रहते हैं. जो खास कर त्योहार के मौके पर अपने गांव जाते हैं, लेकिन इस बार बिहार की कोई ट्रेन नहीं चलने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खास कर धनबाद से पटना जाने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस (Ganga Damodar Express) व धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (Dhanbad Patna Intercity Express) में सालों भर भीड़ रहता है.
खास कर त्योहार के समय आरक्षण मिलना तो दूर, साधारण बोगी में पैर रखने तक का स्थान नहीं होता है. क्योंकि इस ट्रेन से बिहार के विभिन्न जिला के यात्री जाते हैं, लेकिन इस ट्रेन के नहीं चलने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसके अलावा झारखंड के अंदर चलने वाली ट्रेनों को चलाने की मांग थी. जिसमें धनबाद- रांची इंटरसिटी (Dhanbad- Ranchi Intercity), धनबाद- टाटा इंटरसिटी (Dhanbad- Tata Intercity), रांची- देवघर इंटरसिटी (Ranchi- Deoghar Intercity), रांची- दुमका इंटरसिटी (Ranchi- Dumka Intercity) चलने से भी धनबाद के यात्रियों को बड़ी राहत मिलती.
लेकिन, रेलवे प्रशासन द्वारा अभी तक इन ट्रेनों के परिचालन को हरि झंडी नहीं दी है, जिससे यात्रियों को परेशानी बढ़ गयी है. इधर, त्योहारी सीजन में रेगुलर ट्रेन तो दूर की बात है, अभी तक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की भी घोषणा नहीं हुई है.
Posted By : Samir Ranjan.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.