IRCTC Password: आईआरसीटीसी अकाउंट का अगर भूल गए हैं पासवर्ड, तो ऐसे करें Reset या Recover

अगर आप भी ट्रेन से कहीं घूमने जाने की योजना बना रहे है. संभव है बहुत दिनों बाद आईआरसीटीसी अकाउंट के माध्यम से टिकट के लिए लॉगिन होने के दौरान अपना पासवर्ड भूल गए होंगे. आज हम आपको बताने जा रहे है कि आईआरसीटी अकाउंट के पासवर्ड को कैसे री-सेट या रिकवर कर सकते है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2022 10:52 PM

IRCTC News देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट दर्ज हो रही है. इसको देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने कोविड प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा करनी शुरू कर दी है. ऐसे में संभव है आने वाले समय में कई लोग अपने परिवार के साथ दूसरे राज्यों में घूमने जाने की प्लानिंग बनाने में लग गए होंगे. अगर आप भी ट्रेन से कहीं घूमने जाने की योजना बना रहे है. संभव है बहुत दिनों बाद आईआरसीटीसी अकाउंट के माध्यम से टिकट के लिए लॉगिन होने के दौरान अपना पासवर्ड भूल गए होंगे. आज हम आपको बताने जा रहे है कि आईआरसीटी अकाउंट के पासवर्ड को कैसे री-सेट या रिकवर कर सकते है.

घर बैठे ही ऑनलाइन टिकट बुक करना आसान और सुरक्षित भी

ट्रेन टिकट ( Train Ticket) बुक करने का सबसे आसान तरीका आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऑफिशियल वेबसाइट से घर बैठे ही ऑनलाइन टिकट बुक करना है. अधिकतर लोग रेलवे टिकट बुकिंग करने के लिए रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट आईआरसीटीसी (IRCTC) का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, कई बार देखा जाता है कि जिन लोगों के इस पर अकाउंट हैं, काफी समय बाद टिकट बुक करने की वजह से वो कई बार पासवर्ड भूल जाते हैं. अगर आप भी पासवर्ड वाली दिक्कत से गुजर रहे हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं.

ऐसे हो जाएगा पासवर्ड रिसेट या रिकवर

– आईआरसीटीसी अकाउंट का पासवर्ड रिसेट करने के लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाएं

– यहां अपनी लॉगिन आईडी दर्ज करें

– आपको फॉरगेट पासवर्ड का विकल्प नजर आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा

– फिर आपको अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी, आईआरसीटीसी यूजर आईडी, जन्मतिथि, पता और कैप्चा कोड को भी भरना है

– सभी जरूरी जानकारियां भरने के बाद आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर आईआरसीटीसी की तरफ से पासवर्ड रिसेट करने के लिए डिटेल्स भेजा जाएगा

– इस मेल को गलती से डिलीट न करें, क्योंकि इसके बिना आपका पासवर्ड नहीं बन पाएगा.

– रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर प्राप्त ईमेल पर एक लिंक मिलेगा, जिस पर आपको क्ल्कि करना है

– इसका इस्तेमाल करते हुए अपने आईआरसीटीसी अकाउंट का नया पासवर्ड बना सकते हैं.

– पासवर्ड बनते ही आप फिर से अपने नए सफर के लिए रेल टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं.

Also Read: SBI Alert: एसबीआई में है Account को तुरंत कर लें यह काम, नहीं तो बंद हो सकती है बैंकिंग सर्विस

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version