Indian Railway News: राजधानी एक्सप्रेस में लगेंगे तेजस स्लीपर कोच, इस रूट पर चलेगी ट्रेन, यात्रियों को मिलेंगी ये नयी सुविधाएं
Indian Railway News: भारतीय रेलवे की योजना है कि इस साल इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) और मॉडर्न कोच फैक्ट्री (MCF) में 500 ऐसे तेजस स्लीपर (Tejas Sleeper coaches) कोच तैयार किया जाए ताकि लंबी दूरी वाले ट्रेनों के कोचों को चरणबद्ध तरीके से बदला जा सके.
Indian Railway News: रेल मंत्रालय ने अगरतला – आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस की रेक को तेजस स्लीपर कोच (Tejas Sleeper coaches) से अपग्रेड सुविधाओं के साथ बदलने का निर्णय लिया है. यह राष्ट्रीय राजधानी के साथ बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. स्मार्ट फीचर्स के साथ, इस न्यू स्लीपर टाइप तेजस ट्रेन के कोच, क्लास ट्रैवल एक्सपीरियंस में बेस्ट ऑफर करेंगे. इस बदलाव के बाद राजधानी एक्सप्रेस से सफर करना और अधिक सुविधाजनक होने वाला है. 15 फरवरी से यह बदलाव लागू होगा.
A new era of train travel experience with enhanced comfort is being rolled out with the introduction of Tejas Sleeper Type Trains.https://t.co/DzEEQIxqCI pic.twitter.com/w8cf7UKBbL
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 12, 2021
भारतीय रेलवे की योजना है कि इस साल इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) और मॉडर्न कोच फैक्ट्री (MCF) में 500 ऐसे तेजस स्लीपर कोच तैयार किया जाए ताकि लंबी दूरी वाले ट्रेनों के कोचों को चरणबद्ध तरीके से बदला जा सके. आधुनिक तेजस स्लीपर टाइप ट्रेन की शुरुआत के साथ, भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए यात्रा के अनुभव में एक बदलाव कर रहा है. स्लीपर टाइप तेजस ट्रेनों की शुरुआत के साथ ट्रेन यात्रा के अनुभव का एक नया युग शुरू किया जा रहा है. राजधानी एक्सप्रेस में तेजस स्लीपर कोच लगने तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
तेजस स्लीपर कोच में मिलेंगी ये विशेषताएं –
-
स्वचालित प्लग डोर: सभी मुख्य प्रवेश द्वार गार्ड द्वारा नियंत्रित केंद्रीकृत हैं. सभी दरवाजे बंद होने तक ट्रेन शुरू नहीं होगी.
-
बायो-वैक्यूम टॉयलेट सिस्टम: बेहतर फ्लशिंग के कारण शौचालय में बेहतर स्वच्छता की स्थिति प्रदान करता है.
-
एयर सस्पेंशन बोगी: बोगियों में एयर स्प्रिंग सस्पेंशन के साथ इन कोचों की सुविधा और सवारी की गुणवत्ता में सुधार किये गये हैं.
-
फायर अलार्म, डिटेक्शन एंड सप्रेस सिस्टम: सभी कोच स्वचालित फायर अलार्म और डिटेक्शन सिस्टम के साथ दिए गए हैं.
-
बेहतर अंदरूनी: पीयू फोम वाले सीटें और बर्थ, यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करते हैं।
-
यात्रियों की सुविधाओं के लिए प्रत्येक सीट पर मोबाइल चार्जिंग पॉइंट दिये गये हैं.
-
प्रत्येक यात्री के लिए बर्थ रीडिंग लाइट की भी व्यवस्था की गयी है.
-
ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए सुविधाजनक व्यवस्था की गयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.