IRCTC Food On Track App : ट्रेन में सफर के दौरान अब अपनी सीट पर ही पाएं मनपसंद खाना, बुक कराने के लिए करना होगा ये काम

IRCTC Food On Track E Catering App भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में सफर के दौरान अपनी सीट पर ही मनपसंद खाना ऑर्डर करने के लिए ई-कैटरिंग (E-Catering Service) की सेवा शुरू की है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी (IRCTC) ने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों का खास ख्याल रखते हुए अपनी ई कैटरिंग एप लांच किया है. इसके माध्यम से रेल यात्री ट्रेन में ही गुणवत्तापूर्ण और स्वादिष्ट खाना का लुफ्त उठा सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2021 3:59 PM

IRCTC Food On Track E Catering App भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में सफर के दौरान अपनी सीट पर ही मनपसंद खाना ऑर्डर करने के लिए ई-कैटरिंग (E-Catering Service) की सेवा शुरू की है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी (IRCTC) ने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों का खास ख्याल रखते हुए अपनी ई कैटरिंग एप लांच किया है. इसके माध्यम से रेल यात्री ट्रेन में ही गुणवत्तापूर्ण और स्वादिष्ट खाना का लुफ्त उठा सकेंगे.

यात्रियों को ई-कैटरिंग एप से खाना ऑर्डर करने के लिए अपनी टिकट बुकिंग डिटेल्स जैसे पीएनआर नंबर, ट्रेन का नाम, यात्री का नाम, बोगी संख्या और सीट नंबर की जानकारी खाने ऑर्डर करते समय देनी होगी. वैसे सिर्फ पीएनआर नंबर डालने पर ही एप यात्री की सारी जानकारी स्वयं ही स्क्रीन पर दिखाने लगेगा. इसके साथ ही यात्री को आने वाले अगले स्टेशन पर उपलब्ध रेस्टोरेंट के विकल्प दिखाई देंगे. इनमें से किसी भी रेस्टोरेंट का मेन्यू यात्री देख सकते हैं. फिर अपनी मनपसंद का खाना सेलेक्ट कार्ट में डाल दें. इसके बाद कार्ट में जाकर पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें और पेमेंट करते ही आपका ऑर्डर प्लेस हो जाएगा.

ई-कैटरिंग एप से जुड़ी खास बातें…

– ई-कैटरिंग एप से खाना ऑर्डर करते समय यात्री को कई रेस्टोरेंट विकल्प के रूप में दिखाई देंगे.

– अभी 500 से भी अधिक रेस्टोरेंट इस एप के माध्यम से यात्रियों को खाना उपलब्ध कराया जा रहा हैं.

– E-Catering एप पर खाना उपलब्ध कराने के लिए Dominos, निरुलास और कमसम जैसी नामी फूड कंपनियों से पार्टनरशिप भी की है.

एप डाउनलोड करने का तरीका

यात्री आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग एप गूगल प्ले स्टोर अथवा एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप एप्पल एप स्टोर से भी आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग एप डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: फेसबुक ने कड़े तेवर दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया में न्यूज शेयर करने पर लगाई पाबंदी, सरकार ने की निंदा

Upload By Samir Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version