IRCTC/Indian Railway News : दिवाली और छठ पर आप जरूर पहुंचेंगे अपने घर, रेलवे ने की ये खास तैयारी
IRCTC/Indian Railway Updates : यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल पटना-पुणे एवं बरौनी-एलटीटी के मध्य छठ स्पेशल ट्रेन चलाएगी. रेलवे की ओर से दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए 110 स्पेशल ट्रेनें (110 New Special Train) चलाने का निर्णय लिया गया है.
IRCTC/Indian Railway Updates : दिवाली और छठ का त्योहार नजदीक है. जो लोग अपने घर से बाहर है वो अपने घर त्योहार में जाना चाहते हैं. लोगों को असुविधा ना हो इसके लिए रेलवे ने कमर कस ली है. रेलवे की ओर से छठ स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम ये रेलवे ने दी है. इस्ट सेंटर रेलवे ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए संचालित की जा रही 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के कुछ कोच को अनारक्षित कर दिया गया है. यात्रीगण इन कोच में अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने में अब सक्षम होंगे.
छठ स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवेयात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल पटना-पुणे एवं बरौनी-एलटीटी के मध्य छठ स्पेशल ट्रेन चलाएगी. ये ट्रेन हैं- 03381 पटना-पुणे – 12 नवंबर को…03382 पुणे-पटना – 14 नवंबर को…05297 बरौनी जं.-एलटीटी – 13 नवंबर को…05298 एलटीटी -बरौनी जं.- 15 नवंबर को रेलवे की ओर से चलाया जाएगा. वहीं पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना-आनंद विहार एवं दरभंगा-दिल्ली के मध्य छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने की तैयारी की गई है. रेलवे ने जानकारी दी कि 03377 पटना-आनंद विहार 13 एवं 16 नवंबर को…03378 आनंद विहार-पटना 14 एवं 17 नवंबर को…05577 दरभंगा-दिल्ली 13 एवं 16 नवंबर को जबकि 05578 दिल्ली-दरभंगा 15 एवं 18 नवंबर को रेलवे की ओर से चलाया जाएगा.
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए संचालित की जा रही 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के कुछ कोच को अनारक्षित कर दिया गया है। यात्रीगण इन कोच में अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं। pic.twitter.com/Yf84K5rXrV
— East Central Railway (@ECRlyHJP) October 26, 2021
रेलवे की ओर से दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए 110 स्पेशल ट्रेनें (110 New Special Train) चलाने का निर्णय लिया गया है. भारतीय रेलवे की ओर से देश के प्रमुख स्टेशनों को जोड़ने के लिए कई ट्रेनें चलाई जा रही है. रेलवे प्रमुख त्योहार जिनमें दिवाली और छठ पूजा शामिल है, स्पेशल ट्रेनों के चक्कर लगाते नजर आएगा. सबसे ज्यादा 26 ट्रेनें उत्तर रेलवे दौड़ाएगा. उत्तर रेलवे की 26 ट्रेनें 312 फेरे लगातीं दिखेंगी. रेल मंत्रालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. बताया गया है कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और इस त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए रेलवे ने खास प्रबंध किया है.
Indian Railways is running nearly 668 festival special services to ensure smooth and comfortable travel to the passengers, during the festive season. Special Trains have been planned to connect major destinations across the country on railway sectors.https://t.co/mmWp4PJPYK pic.twitter.com/8bI3J6jlwx
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 27, 2021
बताया गया है कि भारतीय रेलवे इस साल दुर्गा पूजा से छठ पूजा तक 110 विशेष ट्रेनों की 668 फेरे चलाने जा रहा है. त्योहारी भीड़ के दौरान बर्थ की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कोचों की संख्या भी बढ़ाने जा रहा है.
देखें लिस्टरेलवे की ओर से जारी किया गया है ये लिस्ट. घर से निकलने के पहले इसे जरूर देख लें.
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.