17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इस ट्रेन के किराये में हो सकती है 30 फीसदी तक की कटौती

स्लीपर और एसी-तृतीय श्रेणी के किराये को 20-30 प्रतिशत सस्ता करने की मंजूरी दी गई है. आईआरसीटीसी जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लेगी. किराये में कम-से-कम 20-30 प्रतिशत की कटौती की जाएगी. इसके बाद पर्यटन प्रबंधक इसकी घोषणा करेंगे.

भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देने की तैयारी कर ली है. खबर है पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी भारत गौरव ट्रेन के किराये में 20 से 30 फीसदी तक की कटौती की जा सकती है. हालांकि अभी इस बारे में अंतिम निर्णय किया जाना बाकी है.

स्लीपर और एसी-तृतीय श्रेणी के किराये में हो सकती है कटौती

खबर है स्लीपर और एसी-तृतीय श्रेणी के किराये को 20-30 प्रतिशत सस्ता करने की मंजूरी दी गई है. आईआरसीटीसी जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लेगी. किराये में कम-से-कम 20-30 प्रतिशत की कटौती की जाएगी. इसके बाद पर्यटन प्रबंधक इसकी घोषणा करेंगे.

Also Read: IRCTC Goa Tour Package: इस बार गोवा में सेलिब्रेट करें Christmas, ये है आईआरसीटीसी का बेस्ट ऑफर

यात्रियों की कमी से जूझ रहा भारत गौरव ट्रेन

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में धार्मिक यात्राओं को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत की थी. लेकिन अब यह ट्रेन यात्रियों की कमी से जूझ रहा है. खबर है भारतीय रेलवे खान-पान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को इन ट्रेनों के उच्च किराये की वजह से कम-से-कम दो विशेष पर्यटन पैकेज रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. रेलवे की तरफ से आईआरसीटीसी को इस विशेष ट्रेन का किराया कम करने के लिए मंजूरी सेवा शुरू होने के महज एक साल बाद आई है.

आईआरसीटीसी सिर्फ एक ट्रेन चलाने में सफल

आईआरसीटीसी अभी तक स्वदेश दर्शन योजना की रामायण सर्किट पर इस ट्रेन की सिर्फ एक सेवा संचालित करने में सफल रही है. भारत गौरव पर्यटन ट्रेन में 18 दिनों के पैकेज के लिए एसी-तृतीय श्रेणी का किराया 62,000 रुपये है.

इन उद्देश्य से भारत गौरत ट्रेन की हुई थी शुरुआत

भारत गौरव ट्रेन को बेहतर गुणवत्ता वाले कोच और व्यावहारिक पर्यटन पैकेजों की मदद से घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत शुरू किया गया था. जिसमें पहले चरण के तहत रामायण सर्किट पर भगवान राम से जुड़े स्थलों का दर्शन कराया जा रहा है. लेकिन बेहद ऊंचे किराये ने इसे खास वर्ग तक सीमित ‘लक्जरी ब्रांड’ ही बनाकर रख दिया.

भारत गौरव ट्रेन की खासियत

भारत गौरव ट्रेन को प्रर्यटन के लिए ही तैयार किया गया है. इस ट्रेन की खास बात है कि यह पूरी तरह से शाकाहारी है. जिसमें यात्रियों को उनके बर्थ पर ही शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा. इस ट्रेन में बैठने के लिए लक्जरी सीट की व्यवस्था की गयी है, जो पूरी तरह से घुमने वाली है. ट्रेन के अंदर से भी बैठे-बैठे लोग बाहर के दृश्यों का आनंद ले सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें