Indian Railways Today Cancelled Train : यदि आप ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ लें…नहीं तो आप स्टेशन पर खडे रह जाएंगे और ट्रेन नहीं आएगी. दरअसल किसान आंदोलन (Farmers Protest, kisan andolan) के कारण भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल (Cancelled Train) करने का निर्णय लिया है. यही नहीं कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है.
यदि आप कहीं भी सफर का प्लान बना रहे हैं…वो भी ट्रेन से तो घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें. यहां चर्चा कर दें कि किसान नेता और सरकार के बीच में बैठक हुई है, जिसका कोई हल नहीं निकला है. यही वजह है कि किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है.
-ट्रेन नंबर 09611 की बात करें तो Ajmer–Amritsar express स्पेशल ट्रेन JCO 05.12.20 को कैंसल थी जो वापसी में रद्द रहेगी.
-ट्रेन नंबर 09614 की बात करें तो Ajmer–Amritsar express स्पेशल ट्रेन JCO 06.12.20 को यानी आज कैंसल रहेगी.
-ट्रेन नंबर 02715 की बात करें तो Nanded–Amritsar express JCO 05.12.20 को नई दिल्ली में रोक दिया गया. ट्रेन नंबर 02716 की बात करें तो Amritsar-Nanded express 07.12.20 को नई दिल्ली से निकलेगी. नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली के बीच आंशिक रूप से रद्द करने का काम रेलवे की ओर से किया गया है.
-ट्रेन नंबर 02925 की बात करें तो Bandra Terminus-Amritsar exp JCO 05.12.20 चंडीगढ़ से स्थगित की गई थी. ट्रेन नंबर 02926 की बात करें तो Amritsar-Bandra Terminus exp. JCO 07.12.20 को चंडीगढ़ से ही वापस बांद्रा के लिए रवाना होगी. चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़ के बीच का रूट आंशिक तौर पर बंद करने का निर्णय रेलवे की ओर से किया गया है.
-ट्रेन नंबर 02357 की बात करें तो Kolkata-Amritsar express special train JCO 05.12.20 को अंबाला में रोका गया. ट्रेन नंबर 02358 की बात करें तो Amritsar-Kolkata express special train JCO 07.12.20 को अंबाला से ही वापस चलेगी. अंबाला और अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द करने का काम रेलवे की ओर से किया गया है.
Also Read: Aadhaar Card/UIDAI Latest Updates : ऐसे पाएं अपना PVC कार्ड, बस करें यह आसान काम
-ट्रेन नंबर 02025 की बात करें तो Nagpur-Amritsar express special train JCO 05.12.20 को नई दिल्ली में रोका गया. ट्रेन नंबर 02026 की बात करें तो Amritsar-Nagpur express special JCO 07.12.20 को नई दिल्ली से निकलेगी. नई दिल्ली-अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द करने का निर्णय रेलवे की ओर से किया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.