IRCTC/Indian Railways Latest Updates : दिवाली और छठ में घर जानें में हो रही है परेशानी, इस राज्य से नहीं चल रही ट्रेनें

IRCTC/Indian Railways Latest Updates दिवाली और छठ पर्व (diwali chhath special train) को देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों को चला रहा है. खासकर बिहार और झारखंड (bihar Jharkhand special train) के यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. लेकिन जो लोग पंजाब (Punjab government, railway board chief) से त्योहार के सीजन में घर आना चाहते हैं उन्हें असुविधा हो रही है.

By Agency | November 7, 2020 2:28 PM

दिवाली और छठ पर्व (diwali chhath special train) को देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों को चला रहा है. खासकर बिहार और झारखंड (bihar Jharkhand special train) के यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. लेकिन जो लोग पंजाब (Punjab government, railway board chief) से त्योहार के सीजन में घर आना चाहते हैं उन्हें असुविधा हो रही है. दरअसल यहां किसान आंदोलन के कारण रेल सेवा बाधित है.

इस संबंध में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने कहा है कि पंजाब सरकार प्रदेश में सभी स्थानों पर रेलवे पटरियों को खाली कराने में नाकाम रही है और 22 स्थानों पर इसे खाली कराना अब भी बाकी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में ट्रेन सेवाओं की बहाली के लिये राज्य सरकार से 100 फीसदी सुरक्षा मंजूरी की जरूरत है.

यादव ने कहा कि आंशिक रूप से ट्रेन सेवाओं की बहाली ‘‘संभव नहीं” है और (रेल पटरियों) से सभी अवरोधों को निश्चित रूप से हटया जाना चाहिए. इससे पहले यादव ने मीडिया को जानकारी दी थी कि राज्य सरकार ने सभी रेल पटरियों को शुक्रवार की सुबह तक खाली कराने का आश्वासन दिया है. किसान संगठनों ने हाल में पारित कृषि कानूनों के खिलाफ रेलवे पटरियों एवं स्टेशन परिसरों में प्रदर्शन शुरू किया था और इस कारण राज्य में रेल सेवाएं 24 सितंबर से ही निलंबित है.

Also Read: Sarkari Naukri 2020 : 12वीं पास के लिए SSC ने निकाली वैकेंसी, करें जल्दी आवेदन, जानें अंतिम डेट

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि रेलवे चुनिंदा गाड़ियां नहीं चलायेगी बल्कि सभी सेवाओं को बहाल करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में अब भी 22 स्थानों पर अवरोध की स्थिति है. रेलवे सुरक्षा बल और प्रदेश पुलिस के बीच चंडीगढ़ में बैठक हुई और हमने उन्हें इस बात से अवगत कराया है कि वे हमें सभी ट्रेनों के लिये सुरक्षा मंजूरी दें ताकि हम एक बार में उनका परिचालन शुरू करें.

यादव ने कहा कि हम चुनिंदा ट्रेन सेवाएं शुरू नहीं करेंगे, चाहे वह मालगाड़ी हो या सवारी गाड़ी… हमने उनसे कहा है कि ट्रेनों के परिचालन के लिये उनसे हमें 100 फीसदी सुरक्षा मंजूरी चाहिए…सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान इस बात का संकेत मिला था कि राज्य सरकार माल गाड़ियों का परिचालन फिर से शुरू कराना चाहती है लेकिन यात्री गाड़ियों की नहीं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से कुछ दिनों के लिए कुछ चुनिंदा वस्तुओं की ढुलाई का भी प्रस्ताव मिला था जिससे रेलवे ने इंकार कर दिया.

Also Read: Private Jobs Reservation : अब प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण,यहां जानें पूरा डिटेल्स

सूत्रों ने बताया कि रेलवे ने राज्य सरकार को बता दिया है कि उनका यह प्रस्ताव व्यवहार्य नहीं है. यादव ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कहा कि यात्री ट्रेनों की बुकिंग है और यह दुखद है कि त्यौहार के समय में हम हर दिन ट्रेनें रद्द कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे राज्य सरकार पर पूरा विश्वास है कि कुछ समय में अवरोध हटा लिया जायेगा और हमें कल के लिए निर्धारित ट्रेनों को रद्द नहीं करना पड़ेगा. इस बीच रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा कि जहां कुछ स्थानों पर प्रदर्शनकारियों को पटरियों से हटा दिया गया है वे फिर जमा हो गए हैं. उन्होंने कहा कि चिंता इस बात की है कि कहीं वे फिर से रेल पटरियों को अवरूद्ध न कर दें.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version