Loading election data...

IRCTC, Indian Railways News: पूजा में घर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी,जल्द पटरी पर दौड़ेगी यह ट्रेनें

राजधानी रांची से कोलकाता के बीच शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन जल्द शुरू होगा. इस संबंध में रेलवे की ओर से सूचना जारी कर दी जायेगी. यह ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह में सभी दिन चलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2020 5:33 AM

रांची : दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा पर अब अपने घर जाना और आसान हो गया है. भारतीय रेल (Indian Railways) ने त्योहारी सीजन में कोलकाता जाने के लिए शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने जा रही है. राजधानी रांची से कोलकाता के बीच शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन जल्द शुरू होगा. इस संबंध में रेलवे की ओर से सूचना जारी कर दी जायेगी. यह ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह में सभी दिन चलेगी.

आनंद विहार-पुरी : इसी तरह ट्रेन संख्या 02876 आनंद विहार-पुरी, स्पेशल ट्रेन नौ से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को खुलेगी. आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 6:30 बजे प्रस्थान करेगी . इस ट्रेन का गया आगमन 00:15 बजे प्रस्थान 00:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 4:30 बजे प्रस्थान 4:35 बजे, मुरी आगमन 5:28 बजे प्रस्थान 5:30 बजे, टाटा नगर आगमन 7:32 बजे प्रस्थान 7:42 बजे तथा पूरी आगमन 16:50 बजे होगा.

नौ, 11 व 13 को मार्ग परिवर्तन : उधर, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में रेल पटरियों के दोहरीकरण का कार्य होने के कारण ट्रेन संख्या 02875 पुरी-आनंद विहार स्पेशल नौ, 11 एवं 13 को पुरी से खुलने वाली यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, फैजाबाद, लखनऊ होते हुए आनंद विहार जायेगी. इसी तरह वापसी में भी यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग से आयेगी.

कुल 22 कोच होंगे : इन स्पेशल ट्रेनों में सामान यान के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 02 कोच, स्लीपर के 12 कोच, वातानुकूलित थ्री टियर के 04 कोच, वातानुकूलित 2 टियर के एक कोच तथा पैंट्री यान के एक कोच यानी कुल 22 कोच होंगे.

पुरी-आनंद विहार स्पेशल नौ से : इधर ट्रेन संख्या 02875 पुरी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन नौ से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को पूरी से चलेगी. पुरी से दिन के 10:55 बजे प्रस्थान करेगी. टाटानगर आगमन 19:30 बजे प्रस्थान 19:40 बजे, मुरी आगमन 22:10 बजे प्रस्थान 22:12 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 23:15 बजे प्रस्थान 23:25 बजे, गया आगमन 03:10 बजे प्रस्थान 03:15 बजे तथा आनंद विहार टर्मिनल आगमन 21:35 बजे होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version