22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railways News: दीपावली और छठ में झारखंड से होकर गुजरेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, जानिये वन- वे में चलेंगी कौन- कौन सी ट्रेन, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

IRCTC/Indian Railways News : त्योहारी सीजन में ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गयी है. दीपावली और छठ पूजा से पहले ट्रेनों में नो रुम की स्थिति बन गयी है. टाटा- छपरा एक्सप्रेस, दुर्ग-पटना एक्सप्रेस, हैदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों में फेरों में कटौती की गयी है. ऐसी स्थिति में दीपावली और छठ महापर्व पर अपने शहर एवं नगर जाने की तैयार कर रहे लोगों में सीट को लेकर भय व्यप्त है. इन तीनों ट्रेनें यात्रियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है. चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत झारखंड एवं ओड़िशा में बिहार राज्य के काफी संख्या में लोग रहते हैं जो सूर्य उपासना का महा पर्व छठ पूजा मनाने अपने घर जाते हैं.

IRCTC/Indian Railways News : चक्रधरपुर (शीन अनवर) : त्योहारी सीजन में ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गयी है. दीपावली और छठ पूजा से पहले ट्रेनों में नो रुम की स्थिति बन गयी है. टाटा- छपरा एक्सप्रेस, दुर्ग-पटना एक्सप्रेस, हैदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों में फेरों में कटौती की गयी है. ऐसी स्थिति में दीपावली और छठ महापर्व पर अपने शहर एवं नगर जाने की तैयार कर रहे लोगों में सीट को लेकर भय व्यप्त है. इन तीनों ट्रेनें यात्रियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है. चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत झारखंड एवं ओड़िशा में बिहार राज्य के काफी संख्या में लोग रहते हैं जो सूर्य उपासना का महा पर्व छठ पूजा मनाने अपने घर जाते हैं. त्योहारी सीजन में ट्रेन में नो रुम से जुड़ी हर News in Hindi अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

टाटा- छपरा त्योहार स्पेशल ट्रेन को मिली हरी झंडी

दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर दक्षिण पूर्वी रेलवे ने सोमवार को (08181/08182) टाटा- छपरा- टाटा त्योहार स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दे दी. 5 से 30 नवंबर तक टाटा-छपरा स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या- 08181) सप्ताह में चार दिन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को चलेगी. जबकि 7 नवंबर से 2 दिसंबर तक छपरा- टाटा स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या- 08182) प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को चलेगी. यह ट्रेन टाटा स्टेशन से रात 9.25 बजे और छपरा से दोपहर 12.35 बजे चलेगी. इस ट्रेन को 18181/18182 टाटा-छपरा-टाटा एक्सप्रेस ट्रेन के समय व ठहराव पर चलाया जा रहा है. लेकिन, आदेश के मुताबिक ट्रेन आदित्यपुर, कांड्रा, सीनी में नहीं
रुकेगी.

इन ट्रेनों में पर्याप्त सीटें हैं खाली, यात्री करा सकते हैं रिजर्वेशन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर (South East Central Railway Bilaspur) द्वारा दीपावली त्योहार पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए दुर्ग से पटना के बीच दुर्ग- पटना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन वन-वे चलायी जायेंगी. आगामी 7 नवंबर को दुर्ग-पटना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या- 08296) चलेंगी. 23 कोच को बिलासपुर में पूरी तरह से मेनटेंड करने का सीपीटीएम ने आदेश दिया है. यह ट्रेन दुर्ग स्टेशन से सुबह 7.25 बजे चलेगी और रायपुर, बिलासपुर, चंपा, रायगढ़, ब्रिजराजनगर में ठहराव करने के बाद दोपहर 2 बजे झारसुगड़ा, 3.38 बजे राउरकेला, 5.40 बजे चक्रधरपुर, शाम 6.50 बजे टाटा स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन में अभी पर्याप्त सीटें खाली है. जिसपर यात्री अपना आरक्षण करवा सकते हैं.

Also Read: शिशुओं में शारीरिक वृद्धि का आकलन और कुपोषण मुक्त के लिए आगंनबाड़ी सेविकाओं को मिला प्रशिक्षण
11 नवंबर को चलेगी एक- एक ट्रिप हैदराबाद-दरभंगा ट्रेन

साउथ सेंट्रल रेलवे (South Central Railway) ने त्योहार में बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए साउथ सेंट्रल रेलवे के सीपीटीएम ने हैदराबाद- दरभंगा के बीच एक- एक ट्रिप ट्रेन (Trip train) चलाने का आदेश दिया है. यह ट्रेन 11 नवंबर बुधवार को हैदराबाद-दरभंगा ट्रेन (ट्रेन संख्या- 07009) हैदराबाद से रात 10.05 बजे चलेगी, जबकि वापसी में 15 नवंबर को दरभंगा- हैदराबाद ट्रेन (ट्रेन संख्या- 07010) दरभंगा स्टेशन से सुबह 8 बजे चलेगी. इस ट्रेन का ठहराव चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगड़ा, राउरकेला एवं रांची मंडल के रांची, मुरी एवं बोकारो स्टील सिटी, राजबेरा, धनबाद, प्रधानखूंटा, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर में होगा. यह ट्रेन 12 नवंबर को रात 7.10 बजे राउरकेला पहुंचेगी. 15 मिनट तक ठहराव करने के बाद अगले गंतव्य के लिए रवाना होगी.

एक-एक ट्रिप हैदराबाद- रक्सौल स्पेशल 16 को

16 नवंबर सोमवार को हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद रिर्जव स्पेशल ट्रेन (07003/ 07004) चलेगी. यह ट्रेन हैदराबाद से रात 10.05 बजे चलेगी, जबकि वापसी में रक्सौल से 21 नवंबर शनिवार को रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या- 07004) चलेगी. रक्सौल से शाम 3.25 बजे खुलेगी. यह ट्रेन 17 नवंबर को रात 7.10 बजे राउरकेला, रात 10.40 बजे रांची पहुंचेगी. यह ट्रेन 15 मिनट ठहराव करने के बाद अगले गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी. ट्रेन का ठहराव झारसुगड़ा, राउरकेला, रांची, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजबेरा, धनबाद, प्रधानखूंटा, चितरंजन, मधुपुर, जशीडीह, झाझा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, कामतोल, सीतामणि स्टेशन में होगा.

चक्रधरपुर रेल मंडल से हर दिन 14 एवं 56 साप्ताहिक ट्रेनें गुजरेंगी : मनीष कुमार पाठक

चक्रधरपुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनीष कुमार पाठक ने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल से प्रतिदिन 14 एवं 56 साप्ताहिक ट्रेनें गुजरेंगी. इन ट्रेनों को 30 नवंबर तक चलाने का निर्देश है. जिसमें टाटा- यशवंतपुर, शालीमार- रांची जैसे अन्य ट्रेनें चल रही है. पैसेंजर ट्रेनों में रिजर्वेशन अनिवार्य कर चलाने का प्रस्ताव था, जो स्वीकृत हो गया है. पैसेंजर ट्रेन पर विचार हो रहा है. अगर चलेगी तो रिजर्व यात्री ही यात्रा करने के लिए मान्य होंगे. महामारी को लेकर यह निर्णय लिया गया है, ताकि पैसेंजर ट्रेनों के कोच में बैठने की क्षमता से अधिक यात्री सफर नहीं करे. यशवंतपुर व अहमदाबाद जैसे एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल कोच में यह नियम लागू है. त्योहार को लेकर ट्रेनें स्वीकृत होने पर चलायी जायेगी.

Also Read: Weather Forecast: 6 नवंबर से झारखंड में बढ़ने लगेगी सर्दी, जानें कितना रहेगा तापमान

Posted By : Samir Ranjan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें