IRCTC/Indian Railways News : अब Paytm से बुक करें तत्काल रेल टिकट, जानें क्या है प्रक्रिया

IRCTC , Indian Railways News, Tatkal train tickets, Paytm, know what is the process रेलवे यात्रा के दौरान कई बार यात्री टिकट को लेकर परेशान हो जाते हैं. यात्रा के दिन टिकट उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वैसे में रेलवे की ओर से यात्रियों को तत्काल रेल टिकट की सेवा प्रदान की गयी है. इसके तहत यात्री तत्काल टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2021 4:41 PM
an image

IRCTC/Indian Railway : रेलवे यात्रा के दौरान कई बार यात्री टिकट को लेकर परेशान हो जाते हैं. यात्रा के दिन टिकट उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वैसे में रेलवे की ओर से यात्रियों को तत्काल रेल टिकट की सेवा प्रदान की गयी है. इसके तहत यात्री तत्काल टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं.

तत्काल टिकट को लेकर अच्छी खबर आ रही है कि अब तत्काल टिकट आप Paytm से भी बुक करा सकते हैं. मालूम हो तत्काल टिकट बुकिंग करने के लिए रेलवे ने कुछ समय तय किया है, जिसपर आप बुक करा सकते हैं. उसके बाद यह सेवा यात्रियों के लिए बंद कर दिया जाता है. रेलवे की ओर से एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजे और नॉन एसी स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट का समय सुबह 11 बजे रखा गया है. अब Paytm तत्काल रेल टिकट बुक करने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

यात्री तत्काल टिकट रेलवे स्टेशन पर काउंटर से या फिर IRCTC की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. यह भी जान लेना जरूरी है कि तत्काल टिकट के लिए एक PNR पर केवल 4 यात्रियों तक की ही टिकट बुक करा सकते हैं. ये भी यात्रियों को जानलेना जरूरी है कि चार्ट तैयार होने तक आप तत्काल टिकट बुक करा सकते हैं.

Also Read: IRCTC/Indian Railway : 1 फरवरी से पटरी पर दौड़ेंगी सभी पैसेंजर, लोकल और यात्री स्पेशल ट्रेनें ? जानें क्या है सच

अब आइये आपको बताते हैं कि Paytm से आप तत्काल टिकट कैसे बुक करा सकते हैं

  • Paytm से तत्काल टिकट लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने Paytm अकाउंट पर लॉग इन होना होगा.

  • उसके बाद सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन डालें

  • किस दिन यात्रा करना है, उसका डिटेल अपडेट करें.

  • उसके बाद ट्रेन सिलेक्ट करें

  • उसके बाद Quota में जाकर Tatkal सेलेक्ट करें. फिर Book बटन पर क्लिक करें.

  • फिर पैसेंजर डीटेल्स इंटर करें

  • फिर अपना पसंदीदा बर्थ सीट सेलेक्ट करें

  • उसके बाद ऑपशन आता है पेमेंट का. पेमेंट गेटवे पर जाने के बाद अपनी सुविधा के मुताबिक आप इंटरनेट बैंकिंग, पेटीएम वॉलिट, क्रेडिट/डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर पेमेंट कर सकते हैं. आखिरी में ऑपशन आता है ई-टिकट प्रिंट करने का. टिकट प्रिंट कर यात्री रेलवे यात्रा का लाभ ले सकते हैं.

Exit mobile version