IRCTC/ Indian Railways News : 30 जून तक यात्री ट्रेनें रद्द, लॉकडाउन 4.0 में चलेंगे केवल ये Trains

भारतीय रेल (Indian Railways) ने रविवार को कहा कि लॉकडाउन के चौथे चरण (lockdown 4.0) के दौरान श्रमिक स्पेशल, अन्य विशेष रेलगाड़ियों, पार्सल सेवाएं और मालगाड़ियों का ही परिचालन (only special trains will run in lockdown 4.0) होगा.

By Agency | May 17, 2020 10:40 PM

नयी दिल्ली : भारतीय रेल ने रविवार को कहा कि लॉकडाउन के चौथे चरण (लॉकडाउन 4.0) के दौरान श्रमिक स्पेशल, अन्य विशेष रेलगाड़ियों, पार्सल सेवाएं और मालगाड़ियों का ही परिचालन होगा.

सरकार ने चाथे चरण में लाकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. भारतीय रेल ने अपनी सभी नियमित यात्री गाड़ियों के परिचालन पर 30 जून तक रोक लगा दी है.

Also Read: Lockdown 4.0 in India, Live Updates :
31 मई तक पूरे देश में बढ़ाया गया लॉकडाउन, शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी

रेलवे ने कहा कि रेल परिचालन के संबंध में लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान जारी किए गए दिशानिर्देश यथावत लागू रहेंगे. तीसरा चारण रविवार 17 मई तक के लिए घोषित किया गया था.

देश में 25 मार्च से जारी लॉकडाउन के सभी चरणों के दौरान पार्सल सेवा और मालगाड़ियों का संचालन होता रहा. वहीं प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य तक ले जाने के लिए रेलवे ने एक मई से श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियां चलाना शुरू की.

Also Read: Lockdown 4.0 Guidelines in Hindi: जानिए अब 31 मई तक क्या क्या मिली छूट?

वहीं आम लोगों के लिए राजधानी एक्सप्रेस के मार्ग पर निश्चित दिशानिर्देशों के तहत 15 जोड़ी रेलगाड़ियों का संचालन कर रहा है. भारतीय रेल के प्रवक्ता आर.डी. वाजपेयी ने कहा, रेल परिचालन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह लॉकडाउन के तीसरे चरण के अनुरूप ही रहेगा. श्रमिक स्पेशल और 15 जोड़ी अन्य विशेष रेल चलती रहेंगी. वहीं पार्सल सेवा और मालगाड़ी भी चालू रहेगी.

इधर बेंगलुरू जाने वाली विशेष रेलगाड़ी के यात्रियों द्वारा पृथक-वास में जाने से इंकार करने के बाद आईआरसीटीसी ने निर्णय किया है कि जो लोग गंतव्य राज्यों के पृथक-वास प्रोटोकॉल का पालन करने पर सहमत होंगे, उन्हें ही वह अपने पोर्टल पर टिकट बुक करने की अनुमति देगा. नया नियम इसकी वेबसाइट पर उद्धृत है जिसमें लिखा है, मैंने अपने गंतव्य राज्य की तरफ से जारी स्वास्थ्य परामर्श को पढ़ लिया है. मैं इसे स्वीकार करता हूं और इसका पालन करूंगा.

Also Read: लॉकडाउन 4.0: न ट्रेनों को मंजूरी न स्कूलों को रियायत, जानिए क्या-क्या रहेगा प्रतिबंधित

इसमें यात्री को टिकट बुक करने के लिए ‘मैं सहमत हूं’ पर क्लिक करना होगा. दिल्ली से 14 मई को बेंगलुरू पहुंचे करीब 50 यात्रियों ने पृथक-वास केंद्र में जाने से इंकार कर दिया और स्टेशन पर हंगामा किया जिसके बाद यह नियम बनाया गया है.

काफी मान-मनौव्वल के बाद रेलवे ने एक अतिरिक्त बोगी जोड़कर पृथक-वास में जाने से इंकार करने वाले करीब 15 यात्रियों को वापस भेज दिया. यात्रियों ने अपने टिकट का भाड़ा दिया.

आईआरसीटीसी के अधिकारियों के मुताबिक, टिकट बुक करने से पहले कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर एक पॉप-अप आएगा जिसमें यात्रियों से पूछा जाएगा कि क्या उन्होंने गंतव्य राज्य का स्वास्थ्य परामर्श पढ़ा है और उसका पालन करने पर सहमत हैं. संदेश हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दिखेगा. अगर यात्री असहमत होता है तो वह टिकट नहीं बुक कर सकेगा. विशेष राजधानी रेलगाड़ियां 15 बड़े शहरों और राष्ट्रीय राजधानी के बीच चल रही हैं.

Next Article

Exit mobile version