IRCTC/ Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने रद्द की यह ट्रेनें, यहां देखे पूरी लिस्ट

IRCTC/ Indian Railway News, cancelled trains List: दक्षिण भारत में आये चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone nivar) के कारण क्षेत्र की यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है. तूफान की भयावहता को देखते हुए दक्षिण रेलवे (Southern railway) ने एहतियाती कदम उठाये हैं. इसके तहत दो ट्रेनें आज के लिए, तीन कल के लिए और एक 28 नवंबर के लिए पूरी तरह से रद्द कर दी गई. इस तरह से कुल पांच ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गयी है. इनकी सेवाएं प्रभावित होंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2020 4:10 PM

दक्षिण भारत में आये चक्रवाती तूफान निवार के कारण क्षेत्र की यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है. तूफान की भयावहता को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने एहतियाती कदम उठाये हैं. इसके तहत दो ट्रेनें आज के लिए, तीन कल के लिए और एक 28 नवंबर के लिए पूरी तरह से रद्द कर दी गई. इस तरह से कुल पांच ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गयी है. इनकी सेवाएं प्रभावित होंगी. दक्षिण रेलवे चक्रवाती तूफान के कारण दो ट्रेनें रद्द से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

25 नवंबर को रद्द की गयी ट्रेनों की सूची

ट्रेन नंबर 06011 कन्याकुमारी निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन आज के लिए रद्द की गयी है.

ट्रेन नंबर 05119 रामेश्वरम मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन की सेवाएं भी आज के लिये रद्द की गयी है.

26 नवंबर को रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची

26 नंवबर गुरूवार को ट्रेन नंबर 02606 कराईकुड्डी-चेन्नई इग्मोर –कराईकुड्डी स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 02636/02635 (अप-डाउन ट्रेन) मदुराई-चेन्नई इग्मोर-मदुराई स्पेशल ट्रेन 26 नंबवर को रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 06795/06796 (अप- डाउन) चेन्नई इग्मोर-त्रिचुरापल्ली- चेन्नई इग्मोर ट्रेन 26 नवंबर को कैसिंल की गयी है.

ट्रेन नंबर 02675/ 02676 Dr MGR चेन्नई सेंट्रल –कोयंबटूर- Dr MGR चेन्नई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 26 नवंबर को कैंसिल की गयी है.

ट्रेन नंबर 06027/06028 Dr MGR चेन्नई सेंट्रल कोयंबटूर- Dr MGR चेन्नई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 02675/ 02676 Dr MGR चेन्नई सेंट्रल- केएसआर बेंगालुरू- Dr MGR चेन्नई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन को कैंसिल किया गया है.

ट्रेन नंबर 02680/02679 कोयमंबटूर- Dr MGR चेन्नई सेंट्रल- कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन कैंसिल की गयी है.

ट्रेन नंबर 02608/02607 केएसआर बेंगालुरू- Dr MGR चेन्नई सेंट्रल- केएसआर बेंगालुरू स्पेशल ट्रेन को कैंसिल किया गया है.

ट्रेन नंबर 06057 Dr MGR चेन्नई सेंट्रल से तिरुपति स्पेशल ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन नंबर 06008 तिरुपति से Dr MGR चेन्नई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन को रद्द किया गया है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways : इस वजह से रेलवे ने 5 ट्रेनों को किया रद्द, 9 का रूट डायवर्ट, देखें लेटेस्ट अपडेट

वहीं 28 नवंबर को निजामुद्दीन कन्याकुमारी स्पेशल ट्रेन की सेवाए रद्द की गयी है.

इन ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है

ट्रेन नंबर 06232 मैसुरू -मैलादुथुराई स्पेशल ट्रेन को 25 नंवबर को आंशिक रुप से कैंसिल किया गया है. ट्रेन को त्रिचुरापल्ली और मैलादुथुराई के बीच कैसिंल किया गया है.यह ट्रेन मैसुरू से त्रिचुरापल्ली के बीच चलेगी.

ट्रेन नंबर 06231 मैलादुथुरु -मैसूरू स्पेशल ट्रेन की सेवा 26 नवंबर को आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी. ट्रेन को त्रिचुरापल्ली और मैलादुथुराई के बीच कैसिंल किया गया है.यह ट्रेन मैसुरू से त्रिचुरापल्ली के बीच चलेगी.

ट्रेन नंबर 06188 एरनाकुलम – कराईक्कल स्पेशल ट्रेन 25 नंवबर को आंशिक तौर पर प्रभावित हुई है. इसे त्रिचुरापल्ली और कराईक्कल के बीच रद्द किया गया है. यह ट्रेन एरनाकुलम से त्रिचुरापल्ली के बीच चलेगी.

ट्रेन नंबर 06187 कराईक्कल-एरनाकुलम स्पेशल ट्रेन की सेवाएं 26 नवंबर को बाधित रहेंगी. इसे कराईक्कल और त्रिचुरापल्ली के बीच रद्द किया गया है. यह ट्रेन त्रिचुरापल्ली से एरनाकुलम के बीच चलेगी.

ट्रेन नंबर 02084/02083 कोयंबटूर-मैलादुथुराई-कोयंबटून जनश्ताब्दी स्पेशल ट्रेन की सेवा 26 नवंबर को आंशिक तौर पर प्रभावित होंगी. इसे त्रिचुरापल्ली और मैलादुथुराई के बीच रद्द किया गया है. यह ट्रेन कोयंबटूर और त्रिचुरापल्ली के बीच अपनी सेवा देगी.

Posted By: Pawan Singh

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version