रेलवे स्टेशनों पर खानपान, बिक्री इकाइयों को खोले जाने की अनुमति, लेकिन इन शर्तों के आधार पर
रेलवे बोर्ड (Railway board) ने स्टेशनों पर खानपान, बिक्री इकाइयों (Permission to open catering sales units ) को खोले जाने की अनुमति दे दी है, लेकिन साथ ही कहा है कि फूड प्लाजा, जलपान वस्तुओं को केवल लेकर जाने (टेक-अवे) की अनुमति होगी, वहां बैठकर खाने की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी.
नयी दिल्ली : रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों पर खानपान, बिक्री इकाइयों को खोले जाने की अनुमति दे दी है, लेकिन साथ ही कहा है कि फूड प्लाजा, जलपान वस्तुओं को केवल लेकर जाने (टेक-अवे) की अनुमति होगी, वहां बैठकर खाने की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी.
आदेश में कहा गया कि इन इकाइयों में पैक किया हुआ सामान, जरूरी सामान, दवाइयां आदि की दुकानें तथा बुक स्टॉल आदि शामिल हैं, जिन्हें देश में कोविड-19 के फैलने के तुरंत बाद बंद कर दिया गया था.
Also Read: झारखंड में एक दिन में सबसे ज्यादा 33 कोरोना के मरीज मिले, 18 लोग सिर्फ गढ़वा में
आदेश में कहा गया है कि रेलवे जोन स्टेशनों पर खानपान इकाइयां खोलने के लिए बोर्ड से आवश्यक दिशा-निर्देश ले रहे हैं. रेलवे बोर्ड ने आदेश में कहा, जोनल रेलवे और आईआरसीटीसी को कहा गया है कि रेलवे स्टेशनों पर सभी ‘स्टेटिक कैटरिंग’ और वेंडिंग इकाइयां तत्काल प्रभाव से खोलने के लिए आवश्यक कदम उठाएं. वहीं फूड प्लाजा, जलपान वस्तुओं को केवल लेकर जाने (टेक-अवे) की अनुमति होगी , वहां बैठकर खाने की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी.
इधर रेलवे ने बुधवार को बताया कि एक मई से 1,813 ‘श्रमिक विशेष’ ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं, जिनके जरिये 22 लाख से अधिक प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया जा चुका है. रेलवे ने कहा कि 1,813 ट्रेनों में से 301 ट्रेन रास्तों में हैं और 1,512 ट्रेन अपने गंतव्यों तक पहुंच चुकी हैं. इसके अलावा 143 से अधिक ट्रेन चलने के लिये तैयार हैं.
सबसे अधिक 912 ट्रेन उत्तर प्रदेश गई हैं. इसके बाद बिहार (398) का नंबर आता है। लगभग 583 ट्रेन गुजरात से और 320 ट्रेन महाराष्ट्र से चली हैं. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया कि 19 मई यानी मंगलवार को 204 ट्रेन चली हैं. गोयल ने ट्वीट किया, रेलवे ने कल कामगारों के लिये 200 विशेष ट्रेन चलाने का वादा किया था. उसने इससे भी बढ़कर रिकॉर्ड 204 ट्रेन चलाईं.
Also Read: ‘अम्फान’ ने बंगाल में अब तक 12 लोगों को लीला, कई लाख करोड़ का पहुंचाया नुकसान
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.