IRCTC-Indian Railways : ट्रेनों के टिकट अब फटाफट बुक करा सकेंगे रेलयात्री, आईआरसीटीसी जल्द ही देने जा रही नई सुविधा

IRCTC-Indian Railways : अगर आप ट्रेनों का ऑनलाइन टिकट बुक कराते हैं या कराने जा रहे हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. अब ट्रेनों के ऑनलाइन टिकट फटाफट बुक करा सकेंगे. इसका कारण यह है कि रेलयात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक कराने की सुविधा देने वाली रेल मंत्रालय के अधीन संचालित होने वाले भारतीय रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ई-टिकटिंग वेबसाइट और ऐप को अपग्रेड करने जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2020 11:04 AM

IRCTC-Indian Railways : अगर आप ट्रेनों का ऑनलाइन टिकट बुक कराते हैं या कराने जा रहे हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. अब ट्रेनों के ऑनलाइन टिकट फटाफट बुक करा सकेंगे. इसका कारण यह है कि रेलयात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक कराने की सुविधा देने वाली रेल मंत्रालय के अधीन संचालित होने वाले भारतीय रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ई-टिकटिंग वेबसाइट और ऐप को अपग्रेड करने जा रहा है. यात्रियों को टिकट बुक करने में सहूलियत के लिए इसमें कई तरह के बदलाव किया जाएगा.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी जानकारी

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आईआरसीटीसी की वेबसाइट को अपग्रेड करने के लिए चल रहे काम की समीक्षा करने के बाद इसकी जानकारी दी. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि आईआरसीटीसी की ई-टिकटिंग वेबसाइट और ऐप पर यात्रियों द्वारा टिकट बुकिंग में आसानी के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. यह काफी सरल होगा और तेज स्पीड के साथ यात्री टिकट बुक कर सकेंगे. भारतीय रेलवे ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि भारतीय रेलवे अपनी ई-टिकटिंग वेबसाइट में यूजर पर्सनलाइजेशन और फैसिलिटी को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है.

रेल यात्रियों को सफर के दौरान मिलेगी सुविधा

भारतीय रेलवे ने अपने प्रेस रिलीज में कहा कि वर्ष 2014 के बाद से ही टिकटों की बुकिंग में सार्वजनिक अनुभव को बेहतर बनाने के साथ-साथ यात्रियों को सफर के दौरान सुविधा देने पर जोर दिया जा रहा है. रेलवे के अनुसार, रेल मंत्रालय का मानना है कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट रेलवे के साथ यात्रा करने वाले नागरिकों का पहला संपर्क बिंदु है और यह अनुभव शानदार और सुविधाजनक होना चाहिए.

पहले से ज्यादा फास्ट टिकट होगा बुक

रेलवे की ओर से कहा गया है कि नए डिजिटल इंडिया के तहत अधिक से अधिक लोग ट्रेन टिकटों के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर जाने की बजाय ऑनलाइन टिकट बुक करा रहे हैं. इसलिए आईआरसीटीसी को वेबसाइट लगातार अपग्रेड करने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना करने की जरूरत है. रेल मंत्रालय का कहना है कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप अपग्रेड हो जाने के बाद यात्री पहले के मुकाबले अधिक तेजी और बिना किसी झंझट के आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे.

Also Read: IRCTC/Indian Railways : ट्रेन का सफर होगा आसान, भीड़ से मिलेगी राहत, रांची-हटिया से इन पांच स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में हुआ विस्तार, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version