IRCTC ने Omicron की दहशत के बीच टिकट बुकिंग के नियम बदले, पहले कर लें ये काम
कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रोन की दहशत के बीच आईआरसीटीसी ने टिकट बुकिंग के लिए पोर्टल और ऐप्प में बदलाव किया है. अगर आप भी IRCTC से टिकट बुक करते हैं, तो रिपोर्ट जरूर पढ़ें...
IRCTC Latest News Today: वैश्विक महामारी कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन ने दुनिया भर के देशों में दहशत मचा दी है, लेकिन भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई कदम उठाने शुरू कर दिये हैं. बंद की गयी ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है, तो प्लेटफॉर्म टिकट के दाम भी घटाये गये हैं. कोरोना महामारी के दौरान प्लेटफॉर्म पर बेवजह की भीड़ रोकने के लिए टिकटों के दाम 50 रुपये तक कर दिया था.
रेल से यात्रा करने वाले लोग अब घर बैठे टिकट बुक करवा सकते हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव करते हुए एक नयी सुविधा शुरू की है. इसमें यात्री IRCTC पोर्टल और ऐप्प पर अपने घर से ही टिकट कटवा सकेंगे. इसके लिए उन्हें रेलवे काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी.
IRCTC ने टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किये हैं. साथ ही अपने टिकट बुकिंग पोर्टल और ऐप्प में भी जरूरी बदलाव किये हैं. नये नियम के तहत ट्रेन के टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए अब आपके पास न केवल फोन नंबर होना अनिवार्य है, बल्कि ई-मेल आईडी भी होना चाहिए. इतना ही नहीं, फोन नंबर और ई-मेल आईडी वेरिफाईड भी होना चाहिए.
अगर आपके पास मोबाईल फोन नंबर और ई-मेल आईडी है और वह वेरिफाईड नहीं है, तो आप IRCTC के पोर्टल या ऐप्प से टिकट की बुकिंग नहीं करवा पायेंगे. IRCTC के नये नियम का फायदा उन लोगों को मिलेगा, जिन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से लंबे समय से ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कराया है.
टिकट कटाने से पहले फोन और ई-मेल वेरिफिकेशन जरूरी
ऐसे लोगों को अपना फोन नंबर और ई-मेल आईडी वेरिफाई करवाना होगा. इसके बाद ही वे IRCTC के पोर्टल से टिकट कटवा सकेंगे. आईए, हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताते हैं कि IRCTC के अपने अकाउंट से आप कैसे टिकट की बुकिंग करवा सकते हैं.
ऐसे करें वेरिफिकेशन
-
IRCTC के पोर्टल पर लॉग-ईन करें.
-
यहां एक वेरिफिकेशन विंडो खुलेगा.
-
अब आप अपना रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी और मोबाईल नंबर इंटर करें.
-
वेरिफिकेशन के लिए आपके ई-मेल और मोबाईल फोन पर एक ओटीपी आयेगा.
-
IRCTC के पोर्टल पर आप ई-मेल और मोबाईल फोन पर आये ओटीपी डालेंगे, तो आपका ई-मेल और मोबाईल नंबर दोनों वेरिफाई हो जायेगा.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.