IRCTC New Updates: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, ट्रेन में कन्फर्म टिकट कटाना होगा आसान, आयेगा अलर्ट
IRCTC New Updates: अगर कन्फर्म टिकट मिल रही होती है, तो लोग उसे बुक कर लेते हैं. अगर बर्थ खाली नहीं होती, तो आगे की डेट में टिकट चेक करते हैं. अगर जाना बहुत जरूरी हुआ, तो आप वेटिंग टिकट भी ले लेते हैं.
IRCTC New Updates: रेल में यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब आपको कन्फर्म टिकट के लिए महीनों पहले ट्रेन के टिकट की बुकिंग नहीं करानी होगी. न ही इसके लिए बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत पड़ेगी. आनन-फानन में यात्रा प्लान करने वाले लोगों के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway/IRCTC News) ने ऐसी व्यवस्था की है कि उन्हें फटाफट कन्फर्म टिकट मिल जायेगी.
दरअसल, रेलवे ने ऐसी व्यवस्था की है कि रेल से यात्रा के दौरान अगर कोई बर्थ खाली रह जाती है या खाली होती है, तो तुरंत उसका मैसेज आ जायेगा. इसके बाद आप जल्दी से उस टिकट को बुक करवा सकेंगे. आईआरसीटीसी (IRCTC) कुछ ऐसी सेवाएं शुरू करने जा रही है, जिससे आपको यह सुविधा तो मिलेगी ही, कई और सुविधाएं भी मिलेंगी.
यह तो आपको मालूम है कि जब आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट की बुकिंग करते हैं, तो उस दिन की सभी ट्रेनों में खाली सीट की संख्या बतायी जाती है. इसको देखकर ही आप टिकट बुक करवाते हैं. अगर कन्फर्म टिकट मिल रही होती है, तो लोग उसे बुक कर लेते हैं. अगर बर्थ खाली नहीं होती, तो आगे की डेट में टिकट चेक करते हैं. अगर जाना बहुत जरूरी हुआ, तो आप वेटिंग टिकट भी ले लेते हैं.
लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. आईआरसीटीसी ने ऐसी व्यवस्था की है कि अगर किसी ट्रेन में बर्थ खाली होगी, तो इसका तुरंत पता चल जायेगा. जी हां, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने पुश नोटिफिकेशन (Push Notifications) की व्यवस्था की है, जिसकी वजह से यूजर्स को सीट की उपलब्धता समेत कई तरह की सुविधाओं की जानकारी मिलने लगेगी.
IRCTC ने हाल ही में अपनी वेबसाइट को अपडेट करते हुए इसमें कई नयी सुविधाओं को जोड़ा है. बताया जा रहा है कि किसी ट्रेन में जब बर्थ यानी सीट खाली होगी, तो इसका नोटिफिकेशन यूजर्स के मोबाइल पर चला जायेगा. इसके बाद यूजर अपनी सुविधा के अनुसार चाहे तो उस खाली सीट को बुक कर सकता है. हां, इसके लिए आपको सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर पुश नोटिफिकेशन की सुविधा को अवेल करना होगा.
पुश नोटिफिकेशन का विकल्प
IRCTC की वेबसाइट खोलेंगे, तो आपको पुश नोटिफिकेशन का विकल्प दिखेगा. आपको इस विशेष सेवा को सब्सक्राइब करना होगा. यह सेवा पूरी तरह से मुफ्त है. यानी इसके लिए आपको एक पैसे का भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा. सिर्फ आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा और पुश नोटिफिकेशन की सेवा को सब्सक्राइब करना होगा.
कन्फर्म टिकट मिलना पक्का
आसान शब्दों में आपको बता देते हैं कि यात्रा के लिए आप किसी तय तारीख के लिए टिकट कटवाते हैं. आपको उस ट्रेन में बर्थ नहीं मिली, तो आप टिकट बक नहीं करवायेंगे. दूसरी ट्रेन में टिकट देखेंगे. आप जितने भी ट्रेन में टिकट चेक करेंगे, अगर उनमें से किसी भी ट्रेन में कोई बर्थ खाली होगी, तो आपके पास उसकी सूचना आ जायेगी. आपके पास मैसेज एसएमएस के जरिये आयेगी. आप चाहें, तो तुरंत उस सीट को अपने लिए बुक कर सकते हैं.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.