IRCTC Latest News : रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में रेल किराये में 15 प्रतिशत तक की कमी हो सकती है. गौरतलब है कि भारतीय रेल ने पिछले सप्ताह यह घोषणा की थी कि कोविड के दौरान की गयी ट्रेनों की विशेष व्यवस्था समाप्त होगी और सामान्य रेल सेवा शुरू होगी.
रेलवे ने कोविड महामारी के विशेष ट्रेनों का परिचालन किया था, लेकिन अब उन्हें सामान्य ट्रेन सेवाओं से बदल दिया जा रहा है. इसके परिणामस्वरूप यात्री किराए में लगभग 15 प्रतिशत की कमी आयेगी. रेलवे के एक अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में उक्त बातें कहीं.
भारतीय रेल ने जोनल रेलवे को मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए स्पेशल ट्रेन का टैग तत्काल प्रभाव हटाने का निर्देश दिया है. साथ ही कोविड पूर्व टिकट की कीमतों को फिर से लागू करने को कहा है.
कोविड के प्रकोप से पहले रेलवे लगभग 1,700 ट्रेनों का परिचालन मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों के रूप में कर रहा था, जिन्हें लॉकडाउन के दौरान रोक दिया गया था. अब ये ट्रेनें फिर से बहाल कर दी जायेंगी. कोविड के दौरान यात्री किराये में 30 प्रतिशत की वृद्धि की गयी थी.
हालांकि रेलवे ने अभी कोरोना प्रोटोकाल का पालन ट्रेनों में किये जाने की बात कही और कहा कि वह उपायों को भी जारी रखेगा, जिसमें टिकटों की काउंटर से बिक्री पर प्रतिबंध, ट्रेनों में पका हुआ भोजन नहीं परोसना और प्लेटफॉर्म टिकटों के लिए उच्च दर शामिल हैं.
Also Read: Kartarpur Corridor को खोले जाने पर कैप्टन, चन्नी और बादल ने जतायी खुशी, श्रेय लेने की लगी होड़
इस बीच रेलवे ने यह भी साफ कर दिया है कि वह पहले से बुक किये गये टिकटों पर न तो कोई अतिरिक्त पैसा लेगा और न ही कोई रिफंड देगा.
Posted By : Rajneesh Anand
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.