Indian Railway/ IRCTC News: देश के कई हिस्सों में रेल पटरियों का दोहरीकरण का काम चल रहा है. इस कारण कई रूट की ट्रेनों को रद्द (Train Cancel) कर दिया है और कईयों के रूट डायवर्ट (Root Divert) किए गए हैं. इसी कड़ी में ईस्ट कोस्ट रेलवे (Indian Railway) के संबलपुर रेल मंडल की तरफ से संबलपुर-टिटलागढ़ सेक्शन में पटरियों के दोहरीकरण का काम चल रहा है. पटरियों के दोहरीकरण के कारण 16 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. जबकि 4 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है.
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने जिन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है उनमें टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी. इसे 11 से 15 दिसंबर तक रद्द कर दिया गया है. पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है. यह ट्रेन 8 दिसंबर से 14 दिसंबर तक रद्द रहेगा. इसमें अप और डाउन दोनों रूट की ट्रेनें शामिल हैं.
अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस- 12 दिसंबर को झारसुगुड़ा रोड-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी.
विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस- 11 और 14 दिसंबर को रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी-सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी.
जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस 11 दिसंबर को झारसुगुड़ा रोड-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी.
भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस 13 दिसंबर को रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी.
पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस :8 दिसंबर को रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी.
पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस 14 दिसंबर को रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी.
बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस 12 दिसंबर को झारसुगुड़ा रोड-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी.
अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस 10 दिसंबर को टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जंक्शन होकर चलेगी.
पुरी-सूरत एक्सप्रेस 12 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी.
पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 8 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी.
गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस सह ट्रेन 10 दिसंबर को टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जंक्शन होकर चलेगी.
पुरी गांधीधाम एक्सप्रेस यह ट्रेन 13 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी.
कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस यह ट्रेन 12 दिसंबर को टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जंक्शन होकर चलेगी.
पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस 14 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी.
पुरी-अजमेर एक्सप्रेस 9 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी.
अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 7 दिसंबर को टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जंक्शन होकर चलेगी.
इन रुटों के यात्रियों को होगी मुश्किल: पटिरयों के दोहरीकरण के कारण छत्तीसगढ़ से राजस्थान, ओडिशा गुजरात जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी. रेलवे (Indian Railway) के दोहरीकरण का कार्य 8 दिसंबर से 15 दिसंबर तक किया जाएगा. पटरियों के दोहरीकरण के कारण इन रूट से निकलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.