IRCTC/Indian Railways News: माता वैष्‍णो देवी जाने के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, आज से शुरू हो रही बुकिंग, जानिये कब से चलेगी ट्रेन

RCTC/Indian Railways News: त्योहारी मौसम में माता वैष्णों देवी का दर्शन करना और आसान हो गया है. पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए डॉ. अम्‍बेडकर नगर से श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा के बीच सुपरफास्‍ट विशेष ट्रेन का परिचालन

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2020 11:07 AM

IRCTC/Indian Railways News: त्योहारी मौसम में माता वैष्णों देवी का दर्शन करना और आसान हो गया है. पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए डॉ. अम्‍बेडकर नगर से श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा के बीच सुपरफास्‍ट विशेष ट्रेन का परिचालन शुरु किया जा रहा है. ट्रेन संख्‍या 02919, डॉ. अम्‍बेडकर नगर-श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा सुपरफास्‍ट विशेष ट्रेन की बुकिंग आज से ही शुरू हो रही है.

कब से चलेगी ट्रेन: डॉ. अम्‍बेडकर नगर-श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा सुपरफास्‍ट विशेष ट्रेन सप्‍ताह में तीन दिन चलेगी. यह विशेष ट्रेन प्रत्‍येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को डॉ. अम्‍बेडकर नगर से 11 बजकर 50 मिनट पर खुलगी औ अगले दिन शाम साढ़े छह बजे श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा पहुंचाएगी. इस ट्रेन का परिचालन 9 नवम्‍बर, 2020 से होगा.

इसके अलावा ट्रेन सं. 02920 श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा-डॉ. अम्‍बेडकर नगर विशेष ट्रेन हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा से 06.55 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन 1 बजकर 15 मिनट पर डॉ. अम्‍बेडकर नगर पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचासन 11 नवम्‍बर, 2020 से शुरू किया जाएगा.

कहां कहां होगा स्टॉपेज : दोनों ट्रेनों का इंदौर जंक्शन, देवास, उज्‍जैन जंक्शन, मक्‍सी, बेरछा, अकोडिया, शुजालपुर, कालापीपल, सिहोर, संत हिरदाराम नगर, गंज बसोडा, बीना जं., ललितपुर, बबिना, भोपाल, विदिशा, झांसी जं., दतिया, डबरा, ग्‍वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा जं., पलवल, कोसी कालन, बल्‍लभगढ़, फरीदाबाद, नई दिल्‍ली, सोनीपत, पानीपत जं., करनाल, कुरुक्षेत्र जं., अम्‍बाला कैंट, सरहिंद जं., खन्‍ना, लुधियाना जं., जलंधर कैंट, दसुया, मुकेरियन, पठानकोट कैंट, कथुआ, जम्‍मू तवी, राम नगर, उधमपुर एवं चक्रकवाला स्‍टेशनों पर रुकेगी.

इसके अलावा, ट्रेन संख्या 02919 को हजरत निजामुद्दीन जंक्शन पर और ट्रेन संख्या 02920 को सब्‍जी मंडी स्‍टेशनों पर अतिरिक्‍त ठहराव प्रदान किया गया है. इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे.

Also Read: IRCTC/Indian Railways Latest Updates: रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, कईयों का बदला रुट, यात्रा करने से पहले देख लें लिस्ट

ट्रेनों की बुकिंग: ट्रेन संख्‍या 02919 डॉ. अम्‍बेडकर नगर से श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा सुपरफास्‍ट विशेष ट्रेन की बुकिंग 2 नवम्‍बर, 2020 यानी कि आज से शुरू हो रही है. इसका टिकट पीआरएस काउंटर से लिया जा सकता है. इसके अलावा इसे आईआरसीटीसी वेबसाइट पर भी बुकिंग किया जा सकता है.

Also Read: Home Loan : सच होगा घर खरीदने का सपना, इस बैंक ने सस्ते किए होम लोन, महिलाओं को मिल रहा एक अतिरिक्त लाभ

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version