IRCTC News : बिहार समेत 5 राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के जरिये काम देगा Railway, लाखों लोगों को होगा फायदा…

IRCTC News : कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) की रोकथाम के लिए देश मे लागू लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान बेरोजगारी (Unemployment)की मार झेल रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए एक खुशखबरी (Good News) है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) आर्थिक तंगी से जूझ रहे प्रवासी श्रमिकों (Migrants labor) को मनरेगा (MNREGA) के जरिये काम देने की योजना बना रहा है. बिहार समेत देश के पांच राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को काम देने के लिए रेलवे की ओर से लेवल क्रॉसिंग और रेलवे स्टेशनों के लिए संपर्क मार्ग के निर्माण और मरम्मत कराने के लिए मनरेगा का इस्तेमाल बढ़ाने की योजना है. इससे कोरोना संकट की वजह से अपने-अपने घरों और गांवों को लौट चुके प्रवासी श्रमिकों के रोजगार संकट को दूर करने में मदद मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2020 10:32 PM

IRCTC News : कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) की रोकथाम के लिए देश मे लागू लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान बेरोजगारी (Unemployment)की मार झेल रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए एक खुशखबरी (Good News) है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) आर्थिक तंगी से जूझ रहे प्रवासी श्रमिकों (Migrants labor) को मनरेगा (MNREGA) के जरिये काम देने की योजना बना रहा है. बिहार समेत देश के पांच राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को काम देने के लिए रेलवे की ओर से लेवल क्रॉसिंग और रेलवे स्टेशनों के लिए संपर्क मार्ग के निर्माण और मरम्मत कराने के लिए मनरेगा का इस्तेमाल बढ़ाने की योजना है. इससे कोरोना संकट की वजह से अपने-अपने घरों और गांवों को लौट चुके प्रवासी श्रमिकों के रोजगार संकट को दूर करने में मदद मिलेगी.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक हाईलेवल बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की. उन्होंने रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों (जोन) को सरकार के इस ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य आवंटन बढ़ाने तथा श्रमिकों को इस योजना के तहत रोजगार देने के तरीके ढूंढने को कहा है. रेलवे के सभी जोनों को कहा गया है कि वे उन श्रमिकों की सूची तैयार करें, जिन्हें इसके तहत विभिन्न तरह के कार्यों में लगाया जा सकता है.

मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने कई जिलों मसलन बिहार के कटिहार, आंध्र प्रदेश के वारंगल, राजस्थान के उदयपुर, तमिलनाडु के मदुरै, उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और पश्चिम बंगाल के मालदा में इस योजना का इस्तेमाल किया है, लेकिन अन्य क्षेत्रों में उसने ज्यादातर निजी क्षेत्र के कुशल श्रमिकों की सेवाएं ली हैं. रेलवे के प्रवक्ता डी जे नारायण ने कहा कि हम अपने गांवों को लौट चुके प्रवासी मजदूरों के मनरेगा के तहत रोजगार की संभावना तलाश रहे हैं. इससे सभी को फायदा होगा.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल मई में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के तहत रिकॉर्ड संख्या में 3.44 करोड़ परिवारों के 4.89 करोड़ लोगों ने काम मांगा है. अधिक से अधिक संख्या में प्रवासी श्रमिकों के अपने घर लौटने से मांग और आपूर्ति का अंतर और बढ़ता जा रहा है.

Also Read: अमिताभ बच्चन ने फ्लाइट से मजदूरों को पहुंचाया घर

अधिकारियों ने कहा कि इनमें से ज्यादातर मजदूर अकुशल हैं. इसलिए उन्हें लेवल क्रॉसिंग के संपर्क मार्ग के निर्माण-मरम्मत, ट्रैक के पास ड्रेन, जलमार्गों की सफाई, रेलवे स्टेशनों के संपर्क मार्गों के निर्माण और रखरखाव, झाड़ियों आदि को हटाने और रेलवे की जमीन पर पेड़-पौधे लगाने जैसे कार्यों में लगाया जा सकता है.

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि रेलवे में मनरेगा के तहत अधिक कामकाज नहीं होता है, क्योंकि रेलवे का ज्यादा कार्य गांवों से दूर होता है. यह मुख्य रूप से शहरों में केंद्रित है. गांवों के आसपास रेलवे ट्रैक नहीं है. ऐसे पुल नहीं हैं, जहां इन लोगों से काम लिया जा सके. अधिकारी ने कहा कि इनमें से ज्यादातर अकुशल श्रमिक हैं. सुरक्षा कारणों से रेलवे में इनके लिए ज्यादा काम नहीं है. हालांकि, इस अनिश्चित समय में हम चाहते हैं कि उनको अधिक से अधिक रोजगार दिया जा सके.

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version