20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC NEWS बड़ी राहत : अब 150 से ज्यादा होलीडे स्पेशल ट्रेन रेगुलर चलेंगी, नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

कोरोना संक्रमण की वजह से प्रभावित हुई लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा पर हो रहा असर अब कम होने लगा है. इन यात्राओं के लिए स्पेशल चार्ज लगाया गया था जिससे भी छुटकारा मिलेगा.

कोरोना संक्रमण की वजह से प्रभावित हुई लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा पर हो रहा असर अब कम होने लगा है. इन यात्राओं के लिए स्पेशल चार्ज लगाया गया था जिससे भी छुटकारा मिलेगा. उत्तर रेलवे ने स्पेशल 154 मेल और एक्सप्रेस ट्रेन की सूची तैयार की है.

इसमें अब यात्रा के लिए समय सारणी में दर्ज किराया ही लिया जायेगा. इन यात्राओं के लिए अब अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा. इस सूची में राजधानी, शताब्दी के साथ कई स्पेशल ट्रेन शामिल हैं. कोरोना संक्रमण के बाद रेलवे में सबकुछ सामान्य करने और पहले की तरह परिचालन पर फोकस बढ़ गया है. स्पेशल ट्रेन अब एक बार फिर पहले की तरह चलेगी. अब पहले की तरह सामान्य किराया लागू किया जायेगा.

Also Read: IRCTC की धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने की पहल, दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू हुई ‘श्री रामायण यात्रा ट्रेन’

मेल/एक्सप्रेस स्पेशल और होलीडे स्पेशल ट्रेनों की सेवा अब रेगुलर ट्रेन की तरह होगी. ध्यान रहे कि रेगुलर मेल/एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित रूप में स्पेशल ट्रेन की तरह चलायी जा रही थी. इनके किराये में भी बढ़ोतरी की गयी थी. अब कोरोना संक्रमण के कम होते खतरे के बीच सबकुछ दोबारा सामान्य करने पर ध्यान दिया जा रहा है.

इन स्पेशल ट्रेनों में मुख्य रूप से नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी, जम्मूतवी राजधानी, रांची राजधानी, निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम, निजामुद्दीन-चेन्नई राजधानी को शामिल किया गया है। इसी तरह नयी दिल्ली-लखनऊ सुपरफास्ट, नयी दिल्ली-लखनऊ जंक्शन सुपर फास्ट ट्रेन शामिल है.

Also Read: Indian Railway News : स्पेशल ट्रेनों का स्पेशल किराया खत्म, पुरानी दर पर ही रेल यात्रियों को मिलेगा ट्रेन टिकट

इनके साथ- साथ हरिद्वार-अमृतसर-हरिद्वार अमृतसर जनशताब्दी, बापूधाम एक्सप्रेस, नयी दिल्ली-वाराणसी, आनंद विहार-गाजीपुर, निजामुद्दीन-सिकंदराबाद, नयी दिल्ली-देहरादून-नयी दिल्ली जनशताब्दी, नयी दिल्ली-लखनऊ शताब्दी, दिल्ली जंक्शन-आजमगढ़, नयी दिल्ली-काठगोदाम, कालका शताब्दी, दिल्ली-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, योगनगर ऋषिकेश-प्रयाग घाट, नयी दिल्ली-कटरा, कालका-शिमला, आनंद विहार-मुजफ्फरपुर गरीब रथ, आनंद विहार-गया गरीब रथ, नयी दिल्ली-जालंधर जैसी ट्रेन भी शामिल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें