20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC Ticket Booking : इन जगहों से भी मिलेंगे ट्रेनों के टिकट, काउंटरों पर भी बुकिंग होगी शुरू

रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने बृहस्पतिवार को कहा कि देशभर के करीब 1.7 लाख ‘कॉमन सर्विस सेंटरों' (Common Service Centers ) पर ट्रेन टिकटों की बुकिंग शुक्रवार से बहाल हो जाएगी जिससे ऐसे दूरस्थ स्थानों पर भी सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी जहां कम्प्यूटरों और इंटरनेट की उपलब्धता बहुत कम है या नहीं है.

नयी दिल्ली : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि देशभर के करीब 1.7 लाख ‘कॉमन सर्विस सेंटरों’ पर ट्रेन टिकटों की बुकिंग शुक्रवार से बहाल हो जाएगी जिससे ऐसे दूरस्थ स्थानों पर भी सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी जहां कम्प्यूटरों और इंटरनेट की उपलब्धता बहुत कम है या नहीं है.

‘कॉमन सर्विस सेंटर’ ग्रामीण और दूरस्थ स्थानों पर सरकार की ई-सेवाओं को उपलब्ध कराने वाले केंद्र हैं. ये सेंटर उन स्थानों पर होते हैं जहां कम्प्यूटरों और इंटरनेट की उपलब्धता बहुत कम है या नहीं है.

Also Read: Airlines In India: फ्लाइट किराए पर होगा नियंत्रण, वेब चेकइन सहित इन शर्तों का भी करना होगा पालन

मंत्री ने यह भी कहा कि अगले दो से तीन दिनों में कुछ स्टेशनों में काउंटरों पर भी बुकिंग शुरू होगी. गोयल ने कहा, हमें भारत को सामान्य स्थिति की ओर ले जाना है. हम उन स्टेशनों की पहचान करने का प्रोटोकॉल बना रहे हैं जहां काउंटरों को खोला जा सकता है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि काउंटरों पर टिकट बुक कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित न हों इसलिए हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं और इसके लिए प्रोटोकॉल बना रहे हैं.

गोयल ने अपनी पार्टी के सहयोगी और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘हम और ट्रेनों को चलाने की जल्द ही घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा कि एक मई से श्रमिक विशेष ट्रेनें शुरू करने वाले रेलवे ने तब से ऐसी 2,050 ट्रेनें चलाईं जिनमें करीब 30 लाख प्रवासियों, छात्रों और अन्य फंसे लोगों को ले जाया गया.

Also Read: Indian Railways/IRCTC News: दो घंटे से कम समय में डेढ़ लाख टिकटों की बुकिंग, करीब ढाई लाख यात्री करेंगे सफऱ

रेल मंत्री ने श्रमिक विशेष ट्रेनों को चलाने में रेलवे का सहयोग करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी प्रशंसा की तथा सहयोग न करने के लिए पश्चिम बंगाल और झारखंड की आलोचना की.

उन्होंने कहा कि अभी तक रेलवे पश्चिम बंगाल में केवल 27 ट्रेनें ही चला सका है और आठ-नौ मई तक केवल दो ट्रेनें वहां पहुंच पाई. झारखंड में केवल 96 ट्रेनें चलाई गई जबकि राजस्थान में अभी तक 35 ट्रेनें गई हैं.

Also Read: IRCTC/Indian railways: 1 जून से चलेंगी ट्रेनें: ऐसे पाएं आसानी से ऑनलाइन टिकट, जान लें बुकिंग और यात्रा के नियम

रेल मंत्री ने कहा, हमने ट्रेन चलाने के लिए अनुमति मांगी और यहां तक कि गृह मंत्री ने एक पत्र भी लिखा फिर भी पश्चिम बंगाल से आठ ट्रेनों की सूची मिली. मैं उम्मीद करता हूं कि सभी राज्य लोगों को अपने घरों तक आने की अनुमति दें और उन्हें ट्रेनों से लाने में हमारी मदद करें.

कोरोना वायरस के मरीजों के लिए रेलवे की पृथक बोगियां बनाने की पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय देते हुए गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें यह सुझाव देने के लिए फोन किया था कि क्या इन बोगियों को कोरोना वायरस मरीजों के लिए परिवर्तित किया जा सकता है.

रेलवे ने अभी तक करीब 5,000 बोगियों को कोविड-देखभाल केंद्र में परिवर्तित किया है जिन्हें 225 स्टेशनों पर तैनात किया जाएगा। गोयल ने यह भी कहा कि एक जून से चलने वाली विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग खोलने के ढाई घंटे के भीतर ही चार लाख यात्रियों ने टिकटें बुक करा लीं. लोगों ने काम पर लौटने के लिए वापसी की बुकिंग भी करा ली है.

उन्होंने कहा, कोरोना वायरस से दुनियाभर में करीब 50 लाख लोग प्रभावित हैं लेकिन भारत में यह संख्या एक लाख है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री गोयल ने कहा कि 20 लाख करोड़ के पैकेज से देश और मजबूत होगा और एमएसएमई तथा अन्य कारोबार वृद्धि कर सकेंगे.

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ आह्वान से यह सुनिश्चित होगा कि भारत में बड़े पैमाने पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद बनाए जाएं, भारत की आवश्यकताएं पूरी की जाएं और अतिरिक्त उत्पादन का निर्यात किया जाए. इससे भारत एक वैश्विक शक्ति बनेगा.

गोयल ने बताया कि 12 क्षेत्रों का चयन किया गया है जिसमें न केवल भारत आत्म निर्भर बनेगा बल्कि वैश्विक आपूर्ति शृंखला में भी अग्रणी बनेगा. इन क्षेत्रों में खाद्य प्रसंस्करण, ऑर्गेनिक कृषि उत्पाद, लोहा, एल्युमीनियम और तांबा, फर्नीचर, मास्क, सैनिटाइजर, वेंटीलेटर शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें