फेस्टिवल सीजन में देखें हरिद्वार-वैष्‍णो देवी समेत इन खूबसूरत शहरों का नजारा, IRCTC दे रहा है यह खास ऑफर

अगर आप इस दिवाली कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी आपके लिए खास टूर पैकेज लेकर आया है. इस खास ऑफर के तहत इसमें आप 8 रात और 9 दिन के लिए 6 खूबसूरत शहरों का दीदार कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2021 11:01 AM

IRCTC Offers: फेस्विटव सीजन में अगर आप कहीं घूमने का मन बना रहे है खुश हो जाइए. आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है. अगर आप इस दिवाली कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी आपके लिए खास टूर पैकेज लेकर आया है. इस खास ऑफर के तहत इसमें आप 8 रात और 9 दिन के लिए 6 खूबसूरत शहरों का दीदार कर सकते हैं.

कहां-कहां घूमने का मिलेगा ऑफर: आईआरसीटीसी के खास ऑफर के तहत आपको हरिद्वार, वैष्‍णो देवी, अमृतसर, मथुरा, ऋषिकेश, और उज्जैन के दर्शन कराए जाएंगे. आईआरसीटीसी का यह टूअर कार्यक्रम 31 अक्टूबर से राजकोट से शुरू होगा. सबसे खास बात की यात्रा के दौरान आपको घूमने के साथ-साथ रहने और खाने-पीने की भी पूरी सुविधा आरआईसीटीसी उपलब्ध कराएगी.

कितना लगेगा किराया: आईआरसीटीसी अपने खास टूअर ऑफर के लिए किराया के रुप में 8 हजार 5 सौ 5 रुपये ले रहा है. इतनी रकम जमा करने के बाद आप आईआरसीटीसी के खास ऑफर के तहत आपको हरिद्वार, वैष्‍णो देवी, अमृतसर, मथुरा, ऋषिकेश, और उज्जैन के दर्शन करेंगे. रहने खाने की भी सुविधा आईआरसीटीसी की ओर से मुहैया कराया जाएगा.

कबतक चलेगा ऑफर: आईआरसीटीसी नार्थ दर्शन यात्रा के तहत कार्यक्रम की शुरीआत कर रहा है. टूअर पैकेज 31 अक्टबर से शूरू हो रहा है. यह ऑफर 8 नवंबर तक खत्म हो जाएगा. उत्तर दर्शन टूअर पैकेज में आईआरसीटीसी ने स्‍लीपर का किराया 8,505 रुपये रखा है, तो वहीं, एसी 3 का किराया 14,175 है. रेलवे 5 साल से कम उम्र के बच्चों के टिकट की किराया नहीं लेगा.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version