IRCTC: अब ट्रेन में मिलेगा कंफर्म टिकट नहीं तो तुरंत होगा पैसा वापस, जानें आईआरसीटीसी का धांसू प्लान

IRCTC वेबसाइट और एप पर ऐसी सुविधा मिल रही है जिससे आपका पैसा तब ही कटेगा जब आपका कंफर्म टिकट बुक होगा. वहीं, अगर टिकट बुक नहीं हुआ तो रिफंड के लिए तीन से चार दिन के बजाए तुरंत पैसा वापस ट्रेडिट हो जाएगा. आइये जानते हैं कैसे होगी बुकिंग.

By Madhuresh Narayan | February 23, 2024 3:31 PM
an image

IRCTC: अगर आप भी आने वाले दिनों में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए ये काम की खबर है. कई बार आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर तत्काल टिकट काटते वक्त आपका पैसा कट जाता है. मगर, टिकट वेटिंग आ जाती है. ऐसे में फिर आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है. मगर अब, आईआरसीटीसी वेबसाइट और एप पर ऐसी सुविधा मिल रही है जिससे आपका पैसा तब ही कटेगा जब आपका कंफर्म टिकट बुक होगा. वहीं, अगर टिकट बुक नहीं हुआ तो रिफंड के लिए तीन से चार दिन के बजाए तुरंत पैसा वापस ट्रेडिट हो जाएगा. आइये जानते हैं कैसे होगी बुकिंग.

Read Also: Paytm के शेयर में लगा अपर सर्किट, पांच प्रतिशत उछला शेयर का भाव, जानें क्या है वजह

क्या है iPay payment gateway?


अगर आप आईआरसीटीसी के द्वारा ई-टिकट की बुकिंग करते हैं तो आपको तुरंत पैसे का भुगतान किये बिना टिकट बुकिंग की सुविधा मिलती है. इस सुविधा का उपयोग टिक बुक करते समय iPay payment gateway पर किया जा सकता है. आईआरसीटीसी की इस सुविधा को यूपीआई, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के साथ लिंक किया जा सकता है. इस सुविधा का लाभ ज्याद उन लोगों को होता है, जो तत्काल सेवा के तहत अपने टिकट का बुकिंग करा रहे हैं. साथ ही, Berth choice not met’ या ‘No Room’ के कारण टिकट नहीं बुक होने पर यूजर को रिफंड तुरंत मिलता है.

कैसें करें इस्तेमाल


अपना टिकट बुक करने के लिए IRCTC की वेबसाइट पर जाएं. सामान्य रुप से अपने सफर की जानकारी और पैसेंजर की जानकारी भरें. इसके प्रक्रिया पूरी करके पेमेंट गेटवे में जाएं. वहां ‘iPay’ पर क्लिक करें. इसपर क्लिक करते हीं, नया पेज खुलेगा. अपने हिसाब से पेमेंट विकल्प चुनें. फिर ऑटोपे चुनें. इसके बाद बुकिंग की प्रक्रिया को पूरा करें. कंफर्म टिकट कटने पर आपका पैसा कटेगा या फिर पैसा नहीं कटेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version