IRCTC Recruitment 2022: हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू, 30 हजार तक मिलेगा वेतन, डिटेल्स

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 2 साल की अवधि के लिए हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर पद पर भर्ती निकाली है. ऐसे में जो उम्मीदवार इच्छुक है, वो 17 अगस्त से 1 सितंबर 2022 के बीच वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2022 12:37 PM

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) लिमिटेड ने हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर (Hospitality Monitor) पद पर संविदा के आधार पर 2 साल की अवधि के लिए आवश्यकता और संतोषजनक प्रदर्शन के आधार पर एक साल के लिए विस्तार योग्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 17 अगस्त से 1 सितंबर 2022 के बीच वॉक-इन-इंटरव्यू (Walk In Interview) में शामिल हो सकते हैं.

उम्मीदवार के पास होनी चाहिए ये डिग्री

उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 3 साल का फुल टाइम बी.एससी. (B.Sc) होटल प्रबंधन के केंद्रीय/राज्य/निजी संस्थानों से आतिथ्य और होटल प्रशासन (Hospitality & Hotel Administration from a Central/State/ Private Institutes of Hotel Management) में होना चाहिए. वह 28 साल का होना चाहिए. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग / पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिकों (SC/ST/OBC/ PwBD/ ExServicemen) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए छूट होगी.

Irctc recruitment 2022: हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू, 30 हजार तक मिलेगा वेतन, डिटेल्स 2

आईआरसीटीसी हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे और कहां करें?

हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर के 65 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए यह वॉक-इन-इंटरव्यू चलाया जा रहा है. चयनित उम्मीदवार को 30,000/- प्रति माह दिया जाएगा. उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना आवश्यक है. उम्मीदवार निर्धारित तिथि और समय पर सीधे साक्षात्कार के लिए वॉक-इन कर सकते हैं. उम्मीदवार किसी एक सुविधाजनक स्थान पर ही उपस्थित हो सकता है. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एक से अधिक स्थानों पर उपस्थित होने पर उसे डिसक्वालिफाई कर दिया जाएगा.

Also Read: Aadhaar Card Update: शादी के बदलना चाहते हैं आधार कार्ड में अपना नाम, जानें सिंपल स्टेप्स

आईआरसीटीसी हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर भर्ती 2022 में ऐसे होगा सेलेक्शन

उम्मीदवारों का चयन उक्त पद के लिए व्यक्तिगत इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. योग्यता और रिक्तियों की संख्या के आधार पर उम्मीदवारों का प्रस्ताव जारी किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को आईआरसीटीसी की ओर से निर्धारित मेडिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. चयनित उम्मीदवार को 25,000/-रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के रूप में एक सुरक्षा जमा करना होगा.

Next Article

Exit mobile version