IRCTC Resume Tejas Express Trains : तेजस का परिचालन शुरू, जानें किस रूट पर चलेगी, टिकट पर शानदार ऑफर

तेजस ट्रेन दोबारा शुरू हो रही है. कोरोना संक्रमण के दौर में ट्रेन में सेनिटाइजेशन की पूरी व्यस्था है. ट्रेन का परिचालन ऐसे समय में हो रहा है जब कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा सबसे ज्यादा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2021 12:24 PM

तेजस ट्रेन दोबारा शुरू हो रही है. कोरोना संक्रमण के दौर में ट्रेन में सेनिटाइजेशन की पूरी व्यस्था है. ट्रेन का परिचालन ऐसे समय में हो रहा है जब कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा सबसे ज्यादा है. भारतीय रेल ने तेजस को चार महीने बाद शुरू करने का फैसला लिया है . भारतीय रेल ने तेजस एक नहीं दो ट्रेन का परिचालन शुरू किया है. रेलवे की सब्सिडियरी कंपनी आईआरसीटीसी ने इसे शूरू किया है.

यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान 
Also Read: आ रही है रॉयल इनफिल्ड की सबसे सस्ती बाइक, तस्वीर हुई लीक

तेजस के परिचालन के वक्त यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जायेगा. यात्रा करते वक्त आपको फेसशील्ड दी जायेगी ताकि आप सुरक्षित रहें. यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा जायेगा. ट्रेन पूरी तरह से सेनिटाइज होगी. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें बड़ी छूट भी दी जायेगी. 5 साल से कम के बच्चों की टिकट नहीं लगेगी. इस ट्रेन के लिए कोई तत्काल कोटा या प्रीमियम तत्काल कोटा नहीं होगा.

क्या होगा टाइम टेबल

तेजस ट्रेन का परिचानल अहमदाबाद-मुंबई-अहमदाबाद और लखनऊ-नयी दिल्ली-लखनऊ के रूट पर चलेगी. दोनों तेजस ट्रेनें हफ्ते में चार दिन चलेंगी. आपको बता दें कि यह पहले 6 दिन चला करती थीं. ट्रेनें शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलेंगी. दिल्ली से तेजस एक्सप्रेस शाम 3.40 बजे नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी.

रात 10.05 बजे लखनऊ पहुंचेगी. लखनऊ से यह दिल्ली के सुबह 6.10 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.25 में दिल्ली पहुंचेगी. मुंबई से चलने वाली तेजस शाम को 3.45 बजे चलेगी और रात में 10.05 जे अहमदाबाद पहुंचेगी. अहमदाबाद से ये ट्रेन सुबह 6.40 बजे चलेगी और दोपहर 1.05 बजे मुंबई पहुंचेगी.

Also Read: SBI Home Loan : खराब क्रेडिट स्कोर के बाद भी मिल सकता है लोन, यह है उपाय

इस तरह मिल सकता है ऑफर

अगर आप तेजस एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे हैं तो एसबीआई के कार्ड्स से आपको शानदार ऑफर मिल सकता है. एसबीआई प्रीमियम लॉयल्टी कार्ड से टिकट बुक करने पर आपको कुछ अतिरिक्त फायदे मिलेंगे. अगर आप कार्ड इश्यू होने के 45 दिन के अंदर उससे टिकट बुक करते हैं तो आपको 500 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version