14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनिंदा रूटों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से 5 फीसदी उछले IRCTC के शेयर

देश में लॉकडाउन (Lockdown) लागू होने के करीब 42 दिन बाद भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से चुनिंदा रूटों पर 15 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन दोबारा शुरू करने की घोषणा के बाद सोमवार को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयरों में पांच फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली.

नयी दिल्ली : देश में लॉकडाउन (Lockdown) लागू होने के करीब 42 दिन बाद भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से चुनिंदा रूटों पर 15 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन दोबारा शुरू करने की घोषणा के बाद सोमवार को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयरों में पांच फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली. भारतीय रेलवे ने कहा है कि वह 12 मई से यात्री रेल सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से चालू करेगा, जिसके चलते यह तेजी हुई. कंपनी के शेयर बीएसई में पांच फीसदी बढ़कर 1,302.85 रुपये पर पहुंच गए. वहीं, एनएसई में शेयर पांच फीसदी बढ़कर 1,303.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो इसकी ऊपरी सर्किट सीमा है.

Also Read: Coronavirus Tracker LIVE Update: IRCTC ने दी जानकारी, रेलवे टिकट की बुकिंग अब शाम छह बजे से होगी

रेलवे की इन विशेष रेलगाड़ियों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई की शाम चार बजे शुरू होगी और यह बुकिंग केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिये की जा सकेगी. भारतीय रेल ने रविवार को कहा था कि उसकी योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है, और शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलायी जाएंगी. साथ ही, रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों में सीटें आरक्षित कराने वाले यात्रियों को प्रस्थान के समय से कम से कम एक घंटा पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा.

भारतीय रेलवे ने कहा कि शुरुआत में सभी 15 राजधानी ट्रेनों के मार्गों पर वातानुकुलित सेवाएं शुरू होंगी और उनका किराया सुपर-फास्ट ट्रेनों के समान होगा. ये विशेष ट्रेनें नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी. अधिकारी ने बताया कि श्रमिक ट्रेनों से उलट इन ट्रेनों के डिब्बों में सभी 72 सीटों पर बुकिंग होगी और इनके किराए में किसी भी प्रकार की छूट की संभावना भी नहीं है.

गौरतलब है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में एक डिब्बे में अधिकतम 54 यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति है. कोविड-19 की वजह से देश में लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से ही सभी यात्री ट्रेन सेवाएं बंद हैं. भारतीय रेलवे ने कहा कि स्टेशनों पर टिकट बुकिंग खिड़की बंद रहेगी, प्लेटफॉर्म टिकट सहित कोई काउंटर टिकट जारी नहीं होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें