23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC News: आईआरसीटीसी की साइट में आयी तकनीकी खराबी, पांच घंटे परेशान रहे यात्री

IRCTC News: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की साइट में तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. करीब पांच घंटे के बाद साइट को ठीक किया जा सका.

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की साइट में तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की शिकात है कि उनके पैसे कट जा रहे हैं मगर टिकट की बुकिंग नहीं हो रही है. यात्रियों की परेशानी पर आईआरसीटीसी ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते यात्रियों को एप और वेबसाइट दोनों से यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हमारी तकनीकी टीम समस्या का समाधान कर रही है. जैसे ही तकनीकी समस्या ठीक हो जाएगी हम जानकारी देंगे. इसके बाद दोपहर 2.18 बजे IRCTC ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पर जानकारी दी कि वेबसाइट ठीक हो गया है. हालांकि, इस बीच हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना है. बड़ी संख्या में लोगों ने टिकट काटने के दौरान अपना पैसा कट जाने की शिकायत सोशल मीडिया पर की है.

रेलवे ने बुकिंग के लिए बताया तरीका

तकनीकी परेशानी के बीच रेलवे के द्वारा ट्विटर पर बताया गया है कि तकनीकी कारणों से टिकटिंग सेवा आईआरसीटीसी साइट और ऐप पर उपलब्ध नहीं है. क्रिस की तकनीकी टीम समस्या का समाधान कर रही है. वैकल्पिक रूप से टिकट अन्य B2C प्लेयर्स जैसे Amazon, Makemytrip आदि के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं. टिकट के लिए पेयमेंट को लेकर परेशानी एप और वेबसाइट पर आ रही है. ऐसे में ग्राहक Ask Disha का विकल्प चुन सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके आईआरसीटीसी ई-वॉलेट में पैसा है तो वहां से भी टिकट की बुकिंग करा सकते हैं.

Also Read: Business News in Hindi Live: अच्छे संकेत के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 40.66 अंक की बढ़त,NIFTY 19693 पर खुला

रेलवे टूरिस्ट यात्रियों के लिए शुरू करेगा नयी सुविधा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेलवे के द्वारा जल्द ही एक नयी सुविधा शुरू की जाने वाली है. इस सुविधा के तहत रेलवे स्टेशनों के नाम को उस स्थान के प्रसिद्ध चीजों या टूरिस्ट प्लेस से जोड़ा जा सकता है. इससे टिकट बुकिंग के वक्त यात्री अगर स्थान का नाम नहीं जानते हैं तो प्रसिद्ध चीजों या टूरिस्ट प्लेस का नाम डालकर अपना टिकट काट सकते हैं. यात्री को जर्नी प्लान करते वक्त कई भी वैकल्पिक स्टेशनों के नाम भी देख सकेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें