18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC Ticket Booking: QR कोड से बुक होगी ट्रेन टिकट, नया बुकिंग सिस्टम लॉन्च, जानें कैसे करेगा काम

QR कोड से टिकट बुकिंग फिलहाल मैंगलोर सेंट्रल और मैंगलोर जंक्शन सहित दक्षिणी रेलवे के पलक्कड़ डिवीजन के सभी 61 स्टेशन में क्यूआर कोड के माध्यम से रेलवे यूटीएस ऐप के सहारे अनारक्षित टिकट की बुकिंग का विकल्प दिया गया है.

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. टिकट बुकिंग के लिए रेलवे ने एक नयी सुविधा यात्रियों के लिए लॉन्च किया है. जिससे टिकट बुकिंग में आसानी होगी. यात्री अब QR कोड के माध्यम से ट्रेक का टिकट बुक करा पायेंगे.

इस ऐप के सहारे QR कोड स्कैन कराकर ले पायेंगे रेलवे टिकट

रेलवे ने QR कोड से टिकट बुकिंग के लिए एक ऐप लॉन्च किया है. जिसका नाम यूटीएस ऐप है. यात्री इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर अपना टिकट बुक करा पायेंगे.

Also Read: IRCTC: दिवाली-छठ के मौके पर रेलवे ने यात्रियों को दी सौगात, यहां देखें पूजा स्पेशल ट्रेन की लिस्ट

दक्षिण रेलवे के 61 स्टेशनों में QR कोड से टिकट बुकिंग की सुविधा

QR कोड से टिकट बुकिंग फिलहाल मैंगलोर सेंट्रल और मैंगलोर जंक्शन सहित दक्षिणी रेलवे के पलक्कड़ डिवीजन के सभी 61 स्टेशन में क्यूआर कोड के माध्यम से रेलवे यूटीएस ऐप के सहारे अनारक्षित टिकट की बुकिंग का विकल्प दिया गया है. इसके अलावा QR कोड से सीजन टिकटों का नवीनीकरण और प्लेटफॉर्म टिकट भी लिये जा सकेंगे.

हॉल्ट स्टेशनों में नहीं होगी QR कोड से टिकट बुकिंग की सुविधा

रेलवे की ओर से जो जानकारी दी गयी है, उसके अनुसार यह सुविधा दक्षिणी रेलवे मार्गों पर निजी एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे हॉल्ट स्टेशनों के लिए उपलब्ध नहीं होगी.

क्यूआर कोड से कैसे करेंगे टिकट बुक

भारतीय रेलवे की इस सुव‍िधा के तहत आपको वॉलेट, UPI, डेबिट या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके एप से क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट करना होगा. क्यूआर कोड आपको मशीन पर फ्लैश होता नजर आएगा, जिसके बाद आपको इसे स्कैन करना होगा. इसे स्‍कैन करने और पेमेंट करने के बाद आपको अपने गंतव्‍य का ट‍िकट मि‍ल जाएगा. रेलवे की तरफ से डिजिटल पेमेंट की सुव‍िधा को बढ़ावा देने के लिए क्यूआर कोड से टिकट खरीदने की सुविधा शुरू की गई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें