अगर आप भी छुट्टी पर निकलना चाहते हैं और किसी बजट पैकेज के इंतजार में हैं, तो आपके लिए IRCTC शानदार पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के दम पर आप कम पैसे में भारत के शानदार खूबसूरत जगहों पर घूम सकेंगे.
IRCTC के इस पैकेज के माध्यम से आप उत्तर भारत के कई शहरों की यात्रा सस्ते में और बगैर किसी झंझट के कर सकेंगे. इस खास ऑफर में आप माता वैष्णों देवी के दर्शन से लेकर ताजमहल का दीदार कर सकेंगे. इंडियन रेलवे आपको बजट में शिमला, मनाली, जयपुर, जैसलमेर और बनारस जैसे शहरों को भी घूम सकेंगे.
IRCTC Tour Package में आप पूरे परिवार के साथ माता वैष्णण देवी के दर्शन कर सकते हैं. अगर आप एक व्यक्ति पर होने वाला खर्च जानना चाहते हैं तो आपको 6,105 रुपये का खर्च आयेगा इसमें 3 रात और 4 दिन का पैकेज शामिल हैं जिसमें आपके रहने, खाने की पूरी व्यस्था होगी जिसमें होटल तक पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी यहां से यात्रा पर आगे ले जाने की पूरी जिम्मेदारी होगी. अक्सर इस तरह की यात्रा में पूरे परिवार के साथ होटल ढुढ़ने में परेशानी होती है. ऐसे में यह शानदार पैकेज आपकी सारी परेशानी दूर कर देगा.
Also Read: IRCTC Tour Package: हवाई यात्रा के साथ सस्ते में करें ऊटी-मैसूर और बेंगलुरु की सैर, ये है IRCTC एयर टूर पैकेज की डीटेल
अगर आप पहाड़ और ठंडी जगहों की यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए IRCTC शानदार मौका दे रहा है. IRCTC के पैकेज में आप चंडीगढ़, शिमला, मनाली जैसी शानदार जगहों की यात्रा भी कर सकते हैं. यह पैकेज . 7 रात और 8 दिन वाले हैं इसमें इस पैकेज की कीमत 24,115 रुपये रखी गई है. इसमें आपके कई जगहों की यात्रा और रहने खाने का पूरा खर्च शामिल है.
अगर आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमने के शौकिन हैं और इतिहास, धरोहर, किला और पुरानी विरासत देखना चाहते हैं तो IRCTC ने इसके लिए भी शानदार पैकेज का ऐलान किया है आप राजस्थान की यात्रा पर जा सकते हैं जहां 5 रात और 6 दिन वाले इस पैकेज में आप जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर जैसी शहरों की यात्रा कर सकेंगे इसमें आपका खर्च 12,965 रुपये आयेगा
अगर आप उत्तर प्रदेश के आगरा या बनारस जैसे शहरों की यात्रा करना चाहते हैं, तो IRCTC सी ने इस यात्रा के लिए भी शानदार पैकेज का ऐलान किया है. दुनिया भर के सात अजूबों में शामिल ताजमहल के दिदार के लिए आपको 1 दिन का टूर पैकेज है जिसमें आपको सिर्फ 4000 रुपये खर्च होंगे इसमें आपको गाइड के माध्यम से सारी जानकारी मिलेगी.
Also Read: Indian Raiways: रेल से अब सीधा जुड़ जायेगा भागलपुर से कोसी-सीमांचल का इलाका, जानें बटेश्वर स्थान सहित कहां बनेगा नया जंक्शन
अगर आप बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए बनारस आना चाहते हैं और गंगा स्नान करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1 दिन और 2 रात वाले पैकेज को चुनना होगा इसका खर्च सबसे कम 3,750 रुपये खर्च होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.