IRCTC: रेलवे के बदल गए नियम, बिना दलालों के मिलेंगे टिकट 

IRCTC: रेलवे टिकट बुकिंग में सबसे बड़ा बदलाव यह हुआ है कि अब रिजर्वेशन की समयसीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी गई है. पहले यात्री अपनी यात्रा से 120 दिन पहले टिकट बुक कर सकते थे, लेकिन अब यह सीमा 60 दिन कर दी गई है.

By Abhishek Pandey | October 18, 2024 2:20 PM

IRCTC: रेलवे टिकट बुकिंग में सबसे बड़ा बदलाव यह हुआ है कि अब रिजर्वेशन की समयसीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी गई है. पहले यात्री अपनी यात्रा से 120 दिन पहले टिकट बुक कर सकते थे, लेकिन अब यह सीमा 60 दिन कर दी गई है.

कब से लागू होंगे नए नियम

IRCTC के ये नए टिकट बुकिंग नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होंगे. इस बदलाव का उद्देश्य उन दलालों पर रोक लगाना है, जो लंबी बुकिंग अवधि का फायदा उठाते थे.

किन टिकटों पर लागू होंगे ये नियम

ये नए नियम AC और नॉन-AC दोनों कैटेगरी की टिकटों पर समान रूप से लागू होंगे. इस बदलाव से यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना में ज्यादा लचीलापन मिलेगा और उन्हें बहुत पहले से यात्रा की योजना बनाने की जरूरत नहीं होगी.

Also Read: Ajay Jadeja: अचानक विराट कोहली से ज्यादा अमीर कैसे हो गए अजय जडेजा, जानकर चौंक जाएंगे आप

पहले से बुक टिकटों का क्या होगा

पहले से बुक किए गए टिकटों पर ये नया नियम लागू नहीं होगा. 31 अक्टूबर 2024 तक 120 दिनों की ARP के तहत की गई बुकिंग मान्य रहेंगी. 60 दिनों से अधिक की बुकिंग पर कैंसिलेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

कौन से नियम नहीं बदले

ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी कुछ ट्रेनें, जिनमें पहले से ही कम समय की आरक्षण अवधि लागू है, उन पर कोई बदलाव नहीं किया गया है. विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की आरक्षण सीमा में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है.

टिकट बुकिंग में AI का उपयोग

भारतीय रेलवे ने अपनी सेवाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी उपयोग करना शुरू किया है. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि AI मॉडल का इस्तेमाल ट्रेन की सीटों की उपलब्धता जांचने के लिए किया जा रहा है, जिससे 30% अधिक कन्फर्म टिकट प्राप्त हो रही हैं. इसके अलावा, रेलवे ने अपने किचनों में साफ-सफाई की निगरानी के लिए भी AI आधारित कैमरों का इस्तेमाल शुरू किया है.

Also Read: Success Story: अचार बेचकर बनीं करोड़पति, 500 रुपये की शुरुआत ने कृष्णा यादव को दिलाई 5 करोड़ की पहचान

Next Article

Exit mobile version