सफर के दौरान अब चादर-तौलिया नहीं देगी IRCTC, यहां देखिए ट्रेनों का टाइम-टेबल
भारतीय रेल ने कुछ चुनिंदा रूटों पर वातानुकूलित यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करते हुए 12 मई से चलने वाली ट्रेनों के संबंध में नये दिशा निर्देश और उनके परिचालन को लेकर टाइम-टेबल जारी किये हैं. रेलवे के नये नियमों के मुताबिक, अब सवारियों को ट्रेन खुलने से कम से कम डेढ़ घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा, ताकि उनकी स्वास्थ्य जांच की जा सके.
नयी दिल्ली : भारतीय रेल ने कुछ चुनिंदा रूटों पर वातानुकूलित यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करते हुए 12 मई से चलने वाली ट्रेनों के संबंध में नये दिशा निर्देश और उनके परिचालन को लेकर टाइम-टेबल जारी किये हैं. रेलवे के नये नियमों के मुताबिक, अब सवारियों को ट्रेन खुलने से कम से कम डेढ़ घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा, ताकि उनकी स्वास्थ्य जांच की जा सके. मंगलवार यानी 12 मई से यात्री ट्रेनों में सवार होने वालों को रेलवे पहले की तरह चादर, तौलिया, सामान्य भोजन, कोल्ड ड्रिंक्स आदि मुहैया नहीं कराएगा. फिलहाल, यात्रियों को सिर्फ डिब्बाबंद भोजन और हैंड सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा. भारतीय रेल का कहना है कि सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
Also Read: IRCTC News : IRCTC की वेबसाइट पर ट्रेनों की बुकिंग शुरू, 10 मिनट में बिकी हावड़ा-दिल्ली एसी-1, एसी-3 की सभी टिकटेंIndian Railways issues the timings of 30 special trains to be run with effect from 12th May. pic.twitter.com/fvwxMrL3P3
— ANI (@ANI) May 11, 2020
मंगलवार को केवल आठ ट्रेनों का शुरू होगा परिचालन : भारतीय रेल कोविड-19 लॉकडाउन के कारण करीब 50 दिन तक यात्री सेवाएं बंद रखने के बाद मंगलवार से चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलायी जाएंगी और इन विशेष ट्रेनों में सिर्फ वातानुकुलित श्रेणी (एसी-1, एसी-2 और एसी-3) के डिब्बे होंगे. किराया सामान्य राजधानी ट्रेन के अनुरूप होगा. रेलवे का कहना है कि 12 मई को आठ ट्रेनें चलेंगी. इनमें से तीन नयी दिल्ली से रवाना होकर डिब्रूगढ़, बेंगलुरु और बिलासपुर पहुंचेंगी. बाकी ट्रेनें हावड़ा, राजेंद्र नगर (पटना), बेंगलुरु, मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद से चलकर दिल्ली पहुंचेगी.
Also Read: Indian Railways News: कल से चलने वाली ट्रेनों का किराया, कैंसिलेशन, सुविधाएं और सावधानियों की हर जानकारी यहांबिना मास्क और जांच के नहीं कर सकेंगे सफर : चूंकि, इन विशेष ट्रेनों का परिचालन राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान किया जा रहा है. ऐसे में, यात्रियों के लिए प्रस्थान बिंदु पर मास्क पहनना और स्वास्थ्य जांच अनिवार्य होगी. इसके साथ ही, सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी, जिनमें वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आएंगे. यात्रा के दौरान ट्रेन बेहद कम स्टेशनों पर रुकेगी. इन ट्रेनों में अग्रिम आरक्षण अधिकतम सात दिन के लिए होगा. फिलहाल, आरएसी और वेटिंग टिकट जारी नहीं होगी. ट्रेन में टीटीई को किसी की टिकट बनाने की अनुमति नहीं होगी. IRCTC से जुड़ी हर Live Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
कन्फर्म टिकट होने पर ही स्टेशन में होगी एंट्री : भारतीय रेल का कहना है कि रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों और उन्हें लेकर आने वाले वाहन और ड्राइवर को स्टेशन के भीतर प्रवेश की अनुमति इसी सूरत में दी जाएगी, जब उनके पास यात्रा का वैध और कंफर्म टिकट हो. भारतीय रेल ने टिकटें रद्द कराने का भी विकल्प दिया है. इस संबंध में उसका कहना है कि यात्री ट्रेन के प्रस्थान से 24 घंटे पहले तक ही टिकट रद्द करा सकते हैं, लेकिन टिकट रद्द होने पर कुल किराये का 50 फीसदी शुल्क के रूप में काट लिया जाएगा.
एसी कोच में होंगे विशेष नियम : इन ट्रेनों में वातानुकूलन के लिए विशेष नियम होंगे. तापमान सामान्य दिनों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा रखा जाएगा और डिब्बों के भीतर ज्यादा से ज्यादा ताजा हवा की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. विशेष ट्रेन नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी. इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग आज, 11 मई से शुरू हो गयी है. बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) के जरिये की जा सकेगी.
दो घंटे देर से शुरू हुई टिकटों की बुकिंग : भारतीय रेल ने कहा था कि टिकटों की बुकिंग शाम चार बजे से की जा सकेगी, लेकिन आईआरसीटीसी की वेबसाइट काम नहीं करने की वजह से बुकिंग दो घंटे की देर से शुरू हुई. आईआरसीटीसी ने शाम करीब पौने पांच बजे ट्वीट किया कि वह विशेष ट्रेनों का डेटा अपलोड कर रही है और बुकिंग छह बजे शुरू हो सकेगी.
टिकटों पर ही सवारियों को लिखा मिल जाएगा कायदा-कानून : आरक्षण के दौरान प्राप्त टिकटों पर ‘क्या करें और क्या ना करें’ स्पष्ट रूप से लिखा होगा. सिर्फ वैध आरक्षित टिकटधारकों को रेलवे स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी. भारतीय रेल ने कहा कि स्टेशनों पर टिकट बुकिंग खिड़की बंद रहेगी, प्लेटफॉर्म टिकट सहित कोई काउंटर टिकट जारी नहीं होगा.
लॉकडाउन के बाद दूसरे रूटों पर भी चलायी जाएंगी रेलगाड़ियां : भारतीय रेल का कहना है कि इन 15 जोड़ी ट्रेनों के बाद वह अन्य मार्गों पर भी विशेष ट्रेनें चलाएगी. उसका कहना है कि 20,000 डिब्बे कोविड-19 देखभाल केंद्र के रूप में आरक्षित करने और प्रवासी श्रमिकों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रोजाना करीब 300 ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनें चलाने के लिए डिब्बे आरक्षित रखने के बाद कोचों की उपलब्धता के आधार पर अन्य मार्गों पर यात्री सेवाएं बहाल की जाएंगी. 17 मई को लॉकडाउन समाप्त होने पर यात्री ट्रेन सेवाएं चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.