Indian Railways News/IRCTC: बिहार, झारखंड व बंगाल को दुर्गा पूजा 2020 से पहले नयी ट्रेनों की सौगात

IRCTC News, IRCTC/Indian Railways News, Indian Railways News/IRCTC, Indian Railways News, Eastern Railway, Durga Puja 2020, Sharadiya Navratratri 2020, Jharkhand, Bihar, West Bengal, New Trains: आखिरकार पूर्व रेलवे की ओर से भी दुर्गा पूजा 2020 से पहले यात्रियों को ट्रेन का तोहफा मिल ही गया. 12 अक्तूबर, 2020 से तीन स्पेशल ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं, जिसमें बिहार के लिए एक ट्रेन है. पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, सियालदह- नयी दिल्ली-सियालदह सुपरफास्ट एसी स्पेशल, हावड़ा-जमालपुर-हावड़ा स्पेशल और मालदा-दिल्ली-मालदा स्पेशल ट्रेनें खुलने जा रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2020 2:10 PM

IRCTC/Indian Railways News: कोलकाता/हावड़ा (जे कुंदन) : आखिरकार पूर्व रेलवे की ओर से भी दुर्गा पूजा 2020 से पहले यात्रियों को ट्रेन का तोहफा मिल ही गया. 12 अक्तूबर से तीन स्पेशल ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं, जिसमें बिहार के लिए एक ट्रेन है. पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, सियालदह- नयी दिल्ली-सियालदह सुपरफास्ट एसी स्पेशल, हावड़ा-जमालपुर-हावड़ा स्पेशल और मालदा-दिल्ली-मालदा स्पेशल ट्रेनें खुलने जा रही हैं.

पूर्व रेलवे ने कहा है कि 12 अक्तूबर से 02313 सियालदह-नयी दिल्ली सुपरफास्ट एसी स्पेशल (वाया डानकुनी) सियालदह से शाम 4:50 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 10:35 बजे नयी दिल्ली पहुंच जायेगी. 13 अक्तूबर से 02314 नयी दिल्ली-सियालदह सुपरफास्ट एसी स्पेशल (वाया डानकुनी) नयी दिल्ली से शाम 4:25 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 10:10 बजे सियालदह स्टेशन पहुंच जायेगी.

यह ट्रेन दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेंगी. 12 अक्तूबर से 03071 हावड़ा-जमालपुर स्पेशल (वाया डानकुनी) हावड़ा से रात 9:35 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 7:25 बजे जमालपुर पहुंचेगी. वहीं, 13 अक्तूबर से 03072 जमालपुर-हावड़ा स्पेशल (वाया डानकुनी) शाम 7:30 बजे जमालपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी. पूर्व रेलवे ने दुर्गा पूजा 2020 से पहले यात्रियों को ट्रेन का तोहफा से जुड़ी हर Hindi News अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Indian Railways News/IRCTC: झारखंड के लिए खुशखबरी! अब हर दिन चलेंगी मुंबई मेल व अहमदाबाद एक्सप्रेस, टाटा में रुकेगी

इसी तरह, 12 अक्तूबर से 03413 मालदा टाउन-दिल्ली त्रि-साप्ताहिक स्पेशल (वाया सुल्तानपुर) शाम 7:10 बजे मालदा टाउन से सोमवार, गुरुवार और शनिवार को रवाना होगी व तीसरे दिन सुबह 4:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वहीं, 03414 दिल्ली-मालदा टाउन त्रि-साप्ताहिक स्पेशल (वाया सुल्तानपुर) रात 9:40 बजे बुधवार, शनिवार और सोमवार को दिल्ली से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 7:05 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.

इतना ही नहीं, 13 अक्तूबर को 03483 मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन, वाया फैजाबाद) शाम 7:10 बजे शुक्रवार, रविवार, मंगलवार और बुधवार को मालदा से रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 4:50 बजे दिल्लीपहुंचेगी. 15 अक्तूबर को 03484 दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन, वाया फैजाबाद) रात 9:40 बजे रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली से रवाना होगी और तीसरे दिन मालदा टाउन सुबह 7:05 बजे पहुंचेगी.

Also Read: झारखंड के 90% बच्चों को नहीं मिलता पोषक आहार, 3.3 करोड़ में 1.3 करोड़ लोग गरीब, कैसे खत्म हो पीढ़ियों से चला आ रहा कुपोषण?

पूर्व रेलवे ने कहा है कि 12 अक्तूबर से 02301 हावड़ा-नयी दिल्ली एसी स्पेशल ट्रेन शाम 7:11 के बदले शाम 7:00 बजे आसनसोल एवं रात 8:20 के बदले रात 8:00 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचेगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version