Loading election data...

कोविड-19 से संबंधित बीमा पॉलिसी की डेडलाइन बढ़ा सकता है इरडा, कोरोना वैक्सीन आने तक लाखों लोगों को होगा फायदा

इरडा के चेयरमैन सुभाष सी खुंटिया ने गुरुवार को कहा कि नियामक कोविड-19 से जुड़े बीमा उत्पादों की अवधि बढ़ाने की अनुमति देने पर विचार कर रहा है. इसका कारण इसके टीके के आने में लगने वाला समय है. इसके अलावा, बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) कोरोना वायरस के लिए मानक उत्पाद की दिशा में भी काम कर रहा है. यह उत्पाद पॉलिसीधारकों के लिए आसान होगा और उसके लिउ भारी- भरकम पॉलिसी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी.

By Agency | September 17, 2020 7:40 PM
an image

नयी दिल्ली : इरडा के चेयरमैन सुभाष सी खुंटिया ने गुरुवार को कहा कि नियामक कोविड-19 से जुड़े बीमा उत्पादों की अवधि बढ़ाने की अनुमति देने पर विचार कर रहा है. इसका कारण इसके टीके के आने में लगने वाला समय है. इसके अलावा, बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) कोरोना वायरस के लिए मानक उत्पाद की दिशा में भी काम कर रहा है. यह उत्पाद पॉलिसीधारकों के लिए आसान होगा और उसके लिउ भारी- भरकम पॉलिसी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी.

सीआईआई के डिजिटल तरीके से आयोजित बीमा और पेंशन सम्मेलन में खुंटिया ने कहा कि कोविड-19 संबंधित उत्पादों की समयसीमा बढ़ाने के संदर्भ में हम उम्मीद कर रहे थे कि टीका आने में लंबा समय नहीं लगेगा, लेकिन अब ऐसा लगता है कि इसमें कुछ और समय लगेगा. इसको देखते हुए हम उपयुक्त समय पर पॉलिसी की अवधि बढ़ाने के बारे में निर्णय करेंगे.

बता दें कि कोरोना कवच नाम से 10 जुलाई को बीमा उत्पाद पेश किश गया था. इसकी पेशकश साधारण और स्वास्थ्य बीमा कंपनियां दोनों कर रही हैं. यह एक मानक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी है, जिसे कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जरूरी इलाज को लेकर तैयार किया गया है. पॉलिसी की मियाद साढ़े तीन महीने से लेकर साढ़े नौ महीने तक के लिए है. इसमें 5 लाख रुपये तक का बीमा लिया जा सकता है.

नये कोविड- 19 बीमा उत्पादों के बारे में खुंटिया ने कहा कि हम मानक उत्पाद ला रहे हैं. इसके पीछे विचार यह है कि इस उत्पाद को सभी कंपनियां बेचेंगी और पॉलिसीधारकों के लिए इसे लेना सरल होगा. उन्हें इसके लिए भारी-भरकम पॉलिसी दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़े.

उन्होंने यह भी बताया कि वैश्विक आर्थिक नरमी के बीच बीमा उद्योग पर कैसा असर पड़ा है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि क्षेत्र जल्दी ही पटरी पर आएगा, क्योंकि सेवा की प्रकृति चक्रीय है, यानी संकट के समय इसकी ज्यादा जरूरत होती है.

इरडा प्रमुख ने कहा क बीमा उद्योग में अप्रैल महीने में पिछले साल के इसी माह के मुकाबले 19.1 फीसदी की गिरावट आयी. अब अप्रैल-अगस्त (20 अगस्त तक) के दौरान इसमें 2 फीसदी की वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि जीवन बीमा क्षेत्र में अगस्त 2020 तक 2 फीसदी और साधारण बीमा 3.6 फीसदी की वृद्धि हुई है.

उन्हें भरोसा है कि यह वृद्धि अब तेज होगी. उन्हें उम्मीद है कि अगली तिमाही इस तिमाही के मुकाबले बेहतर होगी. खुंटिया ने कहा कि जहां तक कोविड-19 से जुड़े मामलों में दावों का सवाल है, अब तक 2,38,160 स्वास्थ्य दावे किये गये और 1,430 करोड़ रुपये के 1,48,298 मामलों के निपटान किये जा चुके हैं.

Also Read: Corona से बचाव के लिए शॉर्ट टर्म ‘कोरोना कवच पालिसी’ लेकर आयीं कई इंश्योरेंस कंपनियां, जानिए क्या हैं फायदे…

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version