11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के आईटी सेक्टर में युवाओं को मिलेगी नौकरी, मिथिला स्टैक का डीसीई के साथ समझौता

IT Jobs: डीसीई के प्रिंसिपल प्रो. संदीप तिवारी और मिथिला स्टैक के सह-संस्थापक पिछले डेढ़ साल से दरभंगा और आसपास के क्षेत्रों में आईटी के छात्रों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराने की दिशा में अग्रसर हैं. कंपनी ने कहा है कि एमआईआईटीआईई अब अपनी पहुंच का विस्तार कर रहा है.

IT Jobs: बिहार के मिथिलांचल में सूचना एवं तकनीकी क्षेत्र (आईटी सेक्टर) में रोजगार सृजन के लिए स्टार्टअप कंपनी मिथिला स्टैक प्राइवेट लिमिटेड ने दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई) के साथ समझौता किया है. इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर मिथिला स्टैक प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक और निदेशक अरविंद झा और डीसीई के प्रिंसिपल प्रो. संदीप तिवारी ने हस्ताक्षर किए.

बिहार स्टार्टअप फंड से 10 लाख का अनुदान

कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि डीसीई के प्रिंसिपल प्रो. संदीप तिवारी और मिथिला स्टैक के सह-संस्थापक पिछले डेढ़ साल से दरभंगा और इसके आसपास के क्षेत्रों में आईटी के छात्रों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराने की दिशा में अग्रसर हैं. कंपनी ने कहा है कि एमआईआईटीआईई अब अपनी पहुंच का विस्तार कर रहा है. उसे स्थानीय उद्यमियों का समर्थन मिल रहा है. इस क्षेत्र के तीन स्टार्टअप विचारों को बिहार स्टार्टअप ट्रस्ट फंड से 10 लाख रुपये का अनुदान मिला है.

इसे भी पढ़ें: Rate Cut RBI: आरबीआई को मूडीज की सलाह, इस साल कम मत करना ब्याज

डीसीई के छात्रों को मिलेगा इंटर्नशिप का मौका

समझौता ज्ञापन में डीसीई के छात्रों को मिथिला स्टैक के प्रशिक्षण-सह-इंटर्नशिप के सीखें और कमाएं मॉडल प्रदान करने में दोनों पक्षों की जिम्मेदारियों और प्रमुख उद्देश्यों को रेखांकित किया गया है. इस पहल का उद्देश्य छात्रों को आईटी और आईटीईएस करियर के लिए तैयार करना है. इस समझौता ज्ञापन के तहत डीसीई के छात्रों को मिथिला स्टैक में इंटर्नशिप के लिए तरजीही पहुंच प्राप्त होगी. इंटर्नशिप कार्यक्रम छात्रों को वास्तविक जीवन की परियोजना का अनुभव प्रदान करेगा, जिससे उद्योग भर में आईटी नौकरियों के लिए उनकी तत्परता बढ़ेगी. इसके साथ ही दरभंगा में ही आकर्षक रोजगार के अवसर पैदा होंगे और सॉफ्टवेयर निर्यात का रास्ता खुलेगा.

इसे भी पढ़ें: Weekly Analysis: आखिर इतना क्यों गिर गया शेयर बाजार, क्या स्टैगफ्लेशन का सता रहा है डर?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें