14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ITC Mangaldeep: दिवाली में घर रोशन होने के साथ दिल होगा बाग-बाग, ITC ने लॉन्च की मंगलदीप फ्यूजन अगरबत्ती

ITC Mangaldeep: भारत की प्रमुख अगरबत्ती ब्रांडों में से एक 'आईटीसी मंगलदीप' ने अपनी अनोखी अगरबत्ती रेंज 'मंगलदीप फ्यूज़न' को लॉन्च किया है. आईटीसी मंगलदीप की यह नई पेशकश पारंपरिक और आधुनिक खुशबुओं का अनोखा मिश्रण है जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं के अनुभव को और भी खास बनाना है

ITC Mangaldeep: भारत की प्रमुख अगरबत्ती ब्रांडों में से एक ‘आईटीसी मंगलदीप’ ने अपनी अनोखी अगरबत्ती रेंज ‘मंगलदीप फ्यूज़न’ को लॉन्च किया है. आईटीसी मंगलदीप की यह नई पेशकश पारंपरिक और आधुनिक खुशबुओं का अनोखा मिश्रण है जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं के अनुभव को और भी खास बनाना है. मंगलदीप फ्यूज़न उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो अपनी आध्यात्मिक प्रथाओं में मन की शांति और समृद्धि की तलाश करते हैं और साथ ही आधुनिकता को भी अपनाते हैं. इसमें सावधानीपूर्वक चुनी गई प्राकृतिक सामग्री और खुशबुओं को शामिल किया गया है, जो भारतीय घरों में पारंपरिक रूप से उपयोग की जाती हैं. यह अगरबत्ती के अनुभव को एक आधुनिक खुशबूदार अनुभव में बदलने का प्रयास करती है.

Also Read: Bomb Threat: बम की धमकियों से हिली विमानन कंपनियां, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

फ्यूज़न के हर पैक में तीन प्रकार की अगरबत्तियाँ होती हैं. इनमें से प्रत्येक पैक में एक पारंपरिक और एक आधुनिक खुशबू का अद्वितीय संयोजन होता है. हर चारकोल फ्री पैक चंदन की शांति भरी महक को खस की मिट्टी जैसी सुगंध के साथ या लैवेंडर की सुकून देने वाली खुशबू को सेज की गहरी सुगंध के साथ जोड़कर, रोज की प्रार्थनाओं में ताजगी और नयापन लाता है. इसके अलावा इसमें सम्ब्रानी की समृद्ध, मनमोहक और शानदार खुशबू का मिश्रण किया गया है.

Also Read: DA Hike: सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट, डीए में कर दी बढ़ोतरी, चेक करें

लॉन्च के अवसर पर आईटीसी लिमिटेड के प्रमुख कार्यकारी, माचिस एवं अगरबत्ती बिज़नेस डिवीजन श्री गौरव टायल ने कहा कि हम मंगलदीप फ्यूज़न को लॉन्च करके बेहद प्रसन्न हैं. यह नई सोच में हमारी शक्ति का प्रतीक है और साथ ही हमारी परंपरा को भी मजबूती देता है. मंगलदीप में हम इस इनोवेटिव लॉन्च के लिए उत्साहित हैं। हमारे उपभोक्तओं और ट्रेड पार्टनर्स से मिली उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया ने हमें इसके लिए प्रेरित किया है. यह नई रेंज सिर्फ एक उत्पाद लॉन्च नहीं है बल्कि यह शाश्वत भक्ति का एक आधुनिक संस्करण है जिसमें पारंपरिक सामग्रियों को समकालीन सुगंधों के साथ मिलाया गया है.

Also Read: Lawrence Bishnoi: काले हिरण को लेकर सलमान खान के पीछे पड़ा है लॉरेंस बिश्नोई, बाजार में कितनी है उसकी कीमत

मंगलदीप फ्यूज़न की अभिनव खुशबुओं के संयोजन आधुनिक भारत की बदलती जीवनशैली को दर्शाते हैं. युवा उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित की गई ये खुशबुएँ, जीवनशैली, फैशन, संगीत और कला में समकालीन सांस्कृतिक विविधताओं को समाहित करती हैं जो पारंपरिक सुगंधों पर आधुनिक दृष्टिकोण प्रदान करती हैं. मंगलदीप फ्यूज़न पूरे भारत में खुदरा स्टोर्स, सुपरमार्केट और लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है। यह जल्द ही ई-कॉमर्स स्टोर्स में भी उपलब्ध होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें