Loading election data...

ITR: आयकर रिटर्न भरना बेहद आसान, आप भी ऑनलाइन दाखिल कर सकते हैं फॉर्म

ITR: आयकर रिटर्न आपकी आमदनी के प्रूफ के तौर पर काम करता है. इसके अलावा, अगर आप किसी बैंक से लोन लेने जाते हैं, तो आयकर रिटर्न बड़ा काम करता है.

By KumarVishwat Sen | June 14, 2024 1:43 PM
an image

ITR: आयकर रिटर्न (आईटीआर) फाइल करना भारत के प्रत्येक नागरिकों के लिए जरूरी है. आम तौर पर लोग आयकर रिटर्न अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) से दाखिल कराते हैं या इसके लिए किसी दूसरे व्यक्ति को जिम्मेदारी देते हैं. लेकिन, अब यह काम खुद भी किया जा सकता है. आप अपने स्मार्टफोन से भी ऑनलाइन भी आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं. आइए, जानते हैं कि इसकी क्या प्रक्रिया है?

आयकर रिटर्न दाखिल करना क्यों है जरूरी

आयकर विभाग के नियमों के अनुसार, टैक्स दायरे में आने वाले प्रत्येक वेतनभोगियों को आयकर रिटर्न भरना जरूरी है. आयकर रिटर्न आपकी आमदनी के प्रूफ के तौर पर काम करता है. इसके अलावा, अगर आप किसी बैंक से लोन लेने जाते हैं, तो आयकर रिटर्न बड़ा काम करता है. इसके साथ ही, विदेश जाने के लिए वीजा आवेदन करते समय भी आपसे आयकर रिटर्न की जानकारी मांगी जाती है. यदि आप टैक्‍स दायरे में आते हैं और आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं, तो आयकर विभाग आपके खिलाफ कार्रवाई करने के साथ जुर्माना भी लगा सकता है.

और पढ़ें: WPI: आम आदमी को सांस नहीं लेने दे रही महंगाई, दम निकाल रहे आलू-प्याज के दाम

आयकर टैक्स ऑनलाइन कैसे भरे?

  • आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए आपको सबसे पहले आयकर विभाग के आधिकारिक पोर्टल https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/hi पर विजिट करना होगा.
  • अब आपको अपना स्थायी खाता नंबर (पैन) और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा.
  • इतना करने के बाद आपको चालू वित्त वर्ष या फिर बीते वित्त वर्ष के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने का ऑप्शन दिया जाएगा.
  • इसके बाद आयकर फॉर्म के लिए ‘individual’ का विकल्प चुनें.
  • अब आपको आयकर के लायक आमदनी और उससे जुड़ी दूसरी जानकारी देना पड़ेगा.
  • दस्तावेज के तौर पर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, एड्रेस प्रूफ आदि का ब्योरा देना होगा.
  • इसके बाद आपको अपनी आदमनी, टैक्स या टैक्स कटौती संबंधी ब्योरा देना होगा.
  • आयकर रिटर्न दाखिल करने के समय ई-वेरिफिकेशन करना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर आईटीआर मान्य नहीं होगा.
  • रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया के दौरान आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भी आएगा.
  • ई-वेरिफिकेशन और ओटीपी दर्ज कराने के बाद आपका आयकर रिटर्न दाखिल हो जाएगा.
  • ई-वेरिफिकेशन के बाद आपको ट्रांजेक्शन आईडी एक्नॉलेजमेंट नंबर मिलेगा, जिससे आप अपना स्टेटस जान सकते हैं.
  • आयकर रिटर्न की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके मोबाइल और ई-मेल पर संदेश भेज दिया जाएगा.

इनपुट: प्रणव पुलकित

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version